◘ पंकज वालिया
उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के थाना झिंझाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक 25 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है वहीं एक 15 हजारी बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने पकडे गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, हीरो होंडा बाइक व लूटी गयी रकम के 19500 रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस बदमाश के दो साथियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। आज मंगलवार को झिंझाना थाने पर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर झिंझाना थानाध्यक्ष पीके सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बदमाशों की तलाश में जुटे हुए थे, इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि गांव वेदखेडी के निकट दो बदमाश एक बाइक पर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को गांव वेदखेडी के निकट मंसूरा रोड पर बाइक पर दो बदमाश आते दिखाई दिए, जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश जावेद पुत्र जमील निवासी खुरगान थाना कैराना को दबोच लिया जबकि उसका साथी फारूक पुत्र लियाकत निवासी खुरगान मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पकडे गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, एक हीरो होंडा बाइक संख्या यूपी 17 के-7748 व लूटी गयी धनराशि में से 19500 रुपये की नकदी भी बरामद कर ली। एएसपी ने बताया कि पकडे गए जावेद के दो साथियों को कैराना पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि जावेद व फारूक फरार चल रहे थे जिसके बाद एसपी ने जावेद पर 25 हजार व फारूक पर 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस फरार फारूक की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।