शामली: ऑनलाइन मोबाइल फोन मंगाकर डिलीवरी ब्वाय को चकमा देकर फरार होने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक आईफोन, बाइक भी बरामद कर ली है। पकडा गया आरोपी ताइक्वांडो का खिलाडी भी रह चुका है।
जानकारी के अनुसार जिला सहारनपुर के थाना नानौता के गांव जंधेडी निवसी अतुल कुमार पुत्र राकेश शर्मा ने आदर्श मंडी थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह इकॉम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड की शामली ब्रांच में हैड है। शामली के मौहल्ला अग्रवाल कालोनी निवासी वैभव पुत्र सोहनवीर सिंह ने ऑनलाइन शापिंग वेबसाइट के जरिये एक आईफोन 8 प्लस को बुक किया था। रविवार को ब्रांच के डिलीवरी ब्वाय अभिषेक पुत्र ओमप्रकाश निवासी जंधेडी थाना नानौता जनपद सहारनपुर कोरियर सर्विस से मोबाइल फोन की डिलीवरी करने के लिए गया था। इसी दौरान उसने वैभव को फोन कर मोबाइल आने की जानकारी दी जिस पर वैभव अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर पहुंच तथा उसे फोन चेक करने की बाद भुगतान करने को कहा जिस पर डिलीवरी ब्वाय ने वैभव को फोन दे दिया, इसी बीच वैभव अपने दोस्त की मदद से मौके से बाइक पर सवार होकर भाग निकला। जब डिलीवरी ब्वाय ने अग्रवाल कालोनी में वैभव के संबंध में जानकारी की तो वहां कोई जानकारी नहीं मिल सकी जिसके बाद उसने अपने हैड अतुल को मामले की जानकारी दी। अतुल ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी वैभव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी। थानाध्यक्ष आदर्श मंडी कर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने भागदौड करते हुए आरोपी वैभव पुत्र सोहनवीर सिंह निवासी मौहल्ला पंसारियान को नाला पटरी रेलपार से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताय कि उसने अपने दोस्त आकाश पुत्र वीरेन्द्र निवासी सिसौली थाना भौराकलां जनपद मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर प्लान बनाया था कि इंस्ट्राग्राम पर क्लोन मार्किट से आईफोन 8 प्लस की फर्स्ट कापी खरीदने के लिए गलत पता देकर कैश ऑन डिलीवरी कर देते हैं और डिलीवरी ब्वाय को गुमराह कर उससे फोन ले लेंगे। योजना के अनुसार उसने क्लोन मार्किट से आईफोन 8 प्लस की फर्स्ट कापी खरीदने के लिए अग्रवाल कालोनी का गलत पता देकर कैश डिलीवरी का आर्डर दे दिया। जब जब डिलीवरी ब्वाय फोन देने के लिए पहुंचा तो वह बिना नंबर की बाइक पर उसने अपने दोस्त के साथ डिलीवरी ब्वाय के पास पहुंचा और फोन चेक करने के बाद ही भुगतान करने को कहा, डिलीवरी ब्वाय ने विश्वास करके मोबाइल उन्हें दे दिया जिसके बाद वे मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन व बिना नंबर की बाइक भी बरामद कर ली है। पकडा गया आरोपी बीएससी की पढाई कर रहा है और ताईक्वांडो का खिलाडी भी रह चुका है।
शामली में ताइक्वांडों खिलाड़ी का बड़ा कारनामा...