शामली: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रविवार को भारतीय जनता पार्टी शामली द्वारा एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के वीवी इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके पश्चात कालेज प्रांगण से केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने यात्रा को रवाना किया। तिरंगा यात्रा कालेज प्रांगण से प्रारंभ होकर फव्वारा चैंक, कबाडी बाजार, अजुध्या चौंक, बडा बाजार, गांधी चौंक, हनुमान रोड आदि से होते हुए हनुमान टीला हनुमान धाम पर जाकर संपन्न हुई। यात्रा में हजारों की संख्या में भाजपाईयों ने भाग लिया। इस दौरान भारत माता की जय, वंदेमातरम के नारे भी लगाए गए। इस अवसर पर हनुमान धाम पर एक जनसभा का भी आयोजन किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा सीएए को लेकर फैल रही भ्रांतियों से दूर रहने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि सीएए में किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं जाएगी। यह केवल उनके लिए है जो देश में अवैध रूप से रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के पडौसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यक हिन्दू, बौद्ध, जैन, पारसी, सिख हैं, उन्हें धर्म के आधार पर प्रताडित किया जा रहा है, जबरन उनके धर्म परिवर्तन कराए जा रहे हैं, इन देशों में पीडित अल्पसंख्यक भारत में शरण लेने के लिए आ रहे हैं, भारत सरकार ऐसे अल्पसंख्यकों को यहां की नागरिकता प्रदान करेगी। उन्होंने कांग्रेस को आडे हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पीडित लोगों को नागरिकता देने का विरोध कर रही है और जो घुसपैठिये भारत में रह रहे हैं उन्हें नागरिकता दिलाने की साजिश कर रही है। जनसभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर व संचालन डा. विपिन कौशिक ने किया। इस मौके पर कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, एमएलसी वीरेन्द्र सिंह, सुखचैन वालिया, यशपाल पंवार व अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शामली में इस बड़े अभियान के लिए भाजपाईयों का समागम...