शामली: लखनऊ में अधिवक्ता की हत्या से अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया है। घटना के विरोध में टैक्सेशन बार एसोसियेशन के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को हडताल रखते हुए कामकाज ठप्प रखा। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन इनकम टैक्स कमिश्नर व सेल्स टैक्स कमिश्नर को सौंपकर हत्यारों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।
लखनऊ में अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की हत्या से वकीलों में आक्रोश फैला हुआ है। घटना के विरोध में गुरुवार को टैक्सेशन बार एसोसियेशन के अधिवक्ताओं ने हडताल रखकर कामकाज ठप्प रखा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन इनकम टैक्स कमिश्नर व सेल्स टैक्स कमिश्नर को सौंपकर हत्यारों को कडी से कडी सजा दिए जाने की मांग की। एसोसियेशन के अध्यक्ष श्यामलाल एडवोकेट ने बताया कि प्रदेश में वकीलों पर अत्याचार लगातार बढते जा रहे हैं। अब वकील भी सुरक्षित नहीं है, शासन और प्रशासन भी वकीलों की उपेक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व दिल्ली में वकीलों के साथ बदसलूकी के मामले में भी अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। देश व प्रदेश का माहौल ठीक नहीं है। उन्होंने हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सुरेश चंद अग्रवाल, राजेश मिश्रा, विचित्र विजय गुप्ता, विनोद गोयल, सतपाल सिंह, अविनाश संगल, गौरव मित्तल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
शामली के अधिवक्ताओं में आक्रोश, कड़ी कार्रवाई की मांग