शामली: जनपद के 11 केन्द्रों पर बुधवार को होने वाली यूपीटीईटी की परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा में किसी प्रकार की गडबडी न हो, इसके लिए सचल—दल का गठन भी किया गया है। पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। डीएम अखिलेश सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गडबडी हुई तो केन्द्र व्यवस्थापक पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।
जानकारी के अनुसार बुधवार को जनपद के 11 केन्द्रों पर उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। 11 केन्द्रों में से सात केन्द्रों पर दूसरी पाली में परीक्षा होगी। परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गडबडी न हो, इसके लिए सचल दल का भी गठन किया गया है जो परीक्षा केन्द्रों पर छापेमारी करेगा। सुबह के समय स्टेटिक मजिस्ट्रेटों व पर्यवेक्षकों के सामने ही प्रश्नपत्रों की सील खोली जाएगी, परीक्षा शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न हो, इसके लिए परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। प्राथमिक स्तर पर 5574 व उच्च प्राथमिक स्तर पर 3505 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि प्रत्येक केन्द्र पर दो-दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है जबकि हर केन्द्र पर एक स्टेटिकट मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। परीक्षार्थियों को फोटोयुक्त प्रवेश एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देखकर ही परीक्षा केन्द्र में जाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरी परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी, जिसकी रिकार्डिंग भी की जाएगी तथा उसकी एक हार्डकॉपी केंद्र व्यवस्थापक से जमा कराई जाएगी। डीएम ने चेतावनी दी कि परीक्षा के दौरान किसी भी गड़बड़ी के लिए केंद्र व्यवस्थापक ही जिम्मेदार होंगे। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए एक सचल दल का भी गठन किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी करेगा। उन्होंने कहा कि जिस अभ्यार्थी के पास उक्त अभिलेख नहीं होंगे उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केन्द्रों के अंदर व बाहर कडी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी तथा केन्द्रों के आसपास किसी को भी आने की अनुमति नहीं होगी।
आज स्कूलों में रहेगा अवकाश
यूपीटीईट परीक्षा को लेकर जनपद के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से बुधवार को जनपद के सभी महाविद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त, माध्यमिक विद्यालय, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों, सीबीएसई, आईसीएसई विद्यालयों में अवकाश रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने चेतावनी दी है कि यदि इस दौरान कोई भी स्कूल खुला तो उसके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।