शामली डीएम ने दिया यह सख्त अल्टीमेटम....


शामली: जनपद के 11 केन्द्रों पर बुधवार को होने वाली यूपीटीईटी की परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा में किसी प्रकार की गडबडी न हो, इसके लिए सचल—दल का गठन भी किया गया है। पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। डीएम अखिलेश सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गडबडी हुई तो केन्द्र व्यवस्थापक पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। 
   जानकारी के अनुसार बुधवार को जनपद के 11 केन्द्रों पर उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी सारी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। 11 केन्द्रों में से सात केन्द्रों पर दूसरी पाली में परीक्षा होगी। परीक्षा में किसी प्रकार की कोई गडबडी न हो, इसके लिए सचल दल का भी गठन किया गया है जो परीक्षा केन्द्रों पर छापेमारी करेगा। सुबह के समय स्टेटिक मजिस्ट्रेटों व पर्यवेक्षकों के सामने ही प्रश्नपत्रों की सील खोली जाएगी, परीक्षा शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न हो, इसके लिए परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। प्राथमिक स्तर पर 5574 व उच्च प्राथमिक स्तर पर 3505 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि प्रत्येक केन्द्र पर दो-दो पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है जबकि हर केन्द्र पर एक स्टेटिकट मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। परीक्षार्थियों को फोटोयुक्त प्रवेश एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देखकर ही परीक्षा केन्द्र में जाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरी परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी, जिसकी रिकार्डिंग भी की जाएगी तथा उसकी एक हार्डकॉपी केंद्र व्यवस्थापक से जमा कराई जाएगी। डीएम ने चेतावनी दी कि परीक्षा के दौरान किसी भी गड़बड़ी के लिए केंद्र व्यवस्थापक ही जिम्मेदार होंगे। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो इसके लिए एक सचल दल का भी गठन किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी करेगा। उन्होंने कहा कि जिस अभ्यार्थी के पास उक्त अभिलेख नहीं होंगे उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केन्द्रों के अंदर व बाहर कडी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी तथा केन्द्रों के आसपास किसी को भी आने की अनुमति नहीं होगी। 



आज स्कूलों में रहेगा अवकाश
 यूपीटीईट परीक्षा को लेकर जनपद के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से बुधवार को जनपद के सभी महाविद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त, माध्यमिक विद्यालय, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों, सीबीएसई, आईसीएसई विद्यालयों में अवकाश रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने चेतावनी दी है कि यदि इस दौरान कोई भी स्कूल खुला तो उसके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 


Popular posts
सम्पादकीय
व्यापारियों व किसानों के गठबंधन से सरकार के सर में बढ़ेगा दर्द।उत्तर प्रदेश में बढ़ी विद्युत दरों के खिलाफ गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सभी जिलों में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे गए। शामली में भी संगठन द्वारा सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से बढ़ी विद्युत दरों को वापस लेने की मांग की। शामली: पूर्व निर्धारित योजना के तहत गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया गया। शामली के सुभाष चौक पर आयोजित धरने को किसान संगठनों का भी सहयोग मिला। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि विद्युत दरें देश भर के सभी राज्यों में पहले से ही काफी अधिक हैं, इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों और किसानों व आम उपभोक्ताओं की विद्युत की दरें 15 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई हैं, जोकि न्याय संगत नही है। मंदी की मार झेल रहा व्यापारी घाटे में व्यापार चला रहा है। प्रदेश सरकार की यह कार्रवाई व्यापारियों—किसानों का उत्पीड़न करने वाली है।मंदी की मार झेल रहे व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न व्यापारी सेना से पंकज वालिया ने बताया कि व्यापारियों एवं दुकानदारों की कमर्शियल विद्युत दरें घरेलू दरों से लगभग डेढ़ गुने से भी अधिक हैं, यानि घरेलू विद्युत दरें लगभग छह रूपए प्रति यूनिट पड़ती है, जबकि कमर्शियल विद्युत दरों का 11 रूपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान देना होता है। आखिरकार सरकार द्वारा छोटे दुकानदारों और व्यापारियों पर विद्युत दरें डेढ़ गुनी क्यों की गई है? इन विद्युत दरों को बराबर किया जाए, ताकि मंदी की मार झेल रहा व्यापारी वर्ग अपने परिवार का जीवन यापन कर सके। धरना प्रदर्शन पर पहुंचे एसडीएम संदीप कुमार को व्यापारियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बढ़ती विद्युत दरों को वापस लेने की मांग की। व्यापारियों ने बुलंद की आवाज धरने पर जिला महामंत्री कंवरवीर सिंह कांबोज, नगर महामंत्री रवि संगल, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजभूषण संगल, नगर ईकाई अध्यक्ष अजेश कुमार मित्तल, प्रहलाद नामदेव, अशोक कुमार नामदेव, रामदयाल गर्ग, धनराज बंसल, प्रदीप विश्वकर्मा, रामकुमार राय, चौधरी सवित मलिक अध्यक्ष किसान यूनियन, कुलदीप गर्ग कुड़ाना, जयपाल सिंह कुडाना, अजय बंसल झिंझाना, विनोद संगल झिंझाना, रवि मित्तल चौसाना, अजेश मित्तल चौसाना, युवा अध्यक्ष मनोज मित्तल, युवा महामंत्री शिवांक गर्ग, मनोज कुमार, गौरव बंसल, सचिन गोयल एडवोकेट, पवन कंसल, डा. ओमवीर, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
चित्र
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता को बनाया हथियार
चित्र
अपराध पर नियंत्रण, हिस्ट्रीशीटरों पर रखें कडी नजर: एसपी
चित्र
कांधला में पोस्टरबाजी, थानाभवन में सीनाजोरी...
चित्र