◘ पंकज वालिया
शामली: आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। शहर के मोहल्ला दयानंदनगर स्थित आईडीएस पब्लिक स्कूल में सुभाष जयंती के उपलक्ष्य में सुलेख व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। बोस के जीवन पर आयोजित प्रश्नमंच का आयोजन भी किया गया। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में मुख्य वक्ता आचार्य संजय कुमार ने नेताजी के जीवन परिचय से विद्यार्थियों को अवगत कराया। श्री सत्यनारायण इंटर कालेज में भी नेताजी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। देवी उमरा कौर वैदिक इंटर कालेज बनत में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुभाष चैंक पर नेताजी की जयंती धूमधाम से मनायी। पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के लोगों ने भी सुभाष प्रतिमा स्थल पहुंचकर माल्यार्पण किया। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन द्वारा भी सुभाष जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
रक्तदान शिविर का आयोजन
सुभाष जयंती के उपलक्ष्य में शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर मंदिर समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा राष्ट्रीय परिषद की सदस्य मृगांका सिंह, सदर विधायक तेजेंद्र निर्वाल, सीएमओ संजय भटनागर, प्रसन्न चौधरी, युवा अध्यक्ष पुनीत द्विवेदी, डा. अनुराग शर्मा और मंदिर के प्रधान सलिल द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में भाजपाइयों और जनता के लोगों ने बढ़चढ़कर रक्तदान करते हुए आजाद हिंद फौज के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मरीजों को बांटे गए फल
शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिवसैनिकों द्वारा बाला साहेब ठाकरे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में फल वितरण का आयोजन किया गया। सीएमओ संजय भटनागर की मौजूदगी में अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सीएमओ से अस्पताल में व्यवस्थाएं बढवाने की भी मांग की। इस अवसर पर जिला प्रमुख जितेंद्र निर्वाल, वीशू चौधरी, रोहित लायल, संदीप जैन, उपेंद्र निर्वाल, कुलदीप शर्मा, सत्यप्रकाश बारी, रामपाल सरोहा, राजीव बालियान, गौरव भार्गव, दीपक, आशीष बिंदल, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।