शामली पुलिस ने दिल्ली से इस बड़े अपराधी को किया गिरफ्तार...


शामली: एसपी विनीत जायसवाल के आदेश पर हुई विशेष कार्रवाई के तहत शामली पुलिस ने महिला अपराध पर जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाते हुए एक बड़े साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गुजरात का रहने वाला यह अपराधी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर महिलाओं की फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी के  माध्यम से अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है, जिसकी शिकायत पीडित पक्ष द्वारा एसपी से की गई थी। 
   जानकारी के अनुसार महिला ने एसपी विनीत जायसवाल से मिलकर शिकायत की थी। महिला का आरोप था कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी फोटो से फेसबुक आईडी बनाकर लगातार परिचितों को अश्लील  मैसेज भेजे जा रहे हैं। महिला ने बताया कि उसने आरोपी को फोन के माध्यम से काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा है। एसपी ने फौरन साइबर सैल को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे, जिसके तहत साइबर सैल द्वारा आरोपी द्वारा बनाई गई फर्जी फेसबुक आईडी को बंद कर दिया गया था, लेकिन आरोपी ने इसके बाद नई आईडी बनाकर अपनी हरकतें तेज कर दी थी। एसपी के सख्त दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस ने शहर कोतवाली पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। एसपी विनीत जायसवाल ने शामली दर्पण को बताया कि पुलिस ने गुजरात के अंबाजी दांता बनसकांठा निवासी अंगद बाबूलाल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 10वीं पास है और मोबाइल की दुकान चलाता था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ चालानी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।