शामली में 18 से 26 दिसंबर तक स्कूल—कॉलेजों की...

शामली: पिछले दिनों हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट के बाद कडाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दो दिन धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली थी लेकिन सोमवार को मौसम के अचानक करवट बदलने व कडाके की ठंड से लोग बुरी तरह कंपकंपाए गए थे। हाड कंपकंपा देने वाली ठंड से आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ था। शीतलहर लोगों के शरीर में नश्तर से चुभो रही थी, पूरे दिन सूर्य देव के दर्शन न होने से लोगों को अलावा का सहारा लेना पडा था। देर रात तक ठंड का जबरदस्त प्रकोप बना रहा। शहर के बाजार भी शाम होते ही जल्दी बंद हो गए। ठंड से बचने के लिए लोगों को गर्म कपडों का सहारा लेना पड रहा है। वहीं स्थानीय रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर भी यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है। कुछेक यात्री ही स्टेशन पर ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार करते देखे जा सकते है, वहीं बस अड्डों पर इक्का-दुक्का लोग ही दिखाई देते हैं। मंगलवार को भी पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और सूर्य देव भी बादलों की ओट में ही छिपे रहे। सुबह के समय स्कूली छात्र-छात्राओं को भी ठिठुरते हुए स्कूल जाना पडा जिससे उनके अभिभावकों में भी बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता बढने लगी है। अभिभावकों ने डीएम से स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित करने की मांग की है। अभिभावकों का कहना है कि इन दिनां पड रही कडाके की ठंड में बच्चों के बीमार होने का भय बना हुआ है। कई अभिभावक को अपने छोटे बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। वहीं देहात क्षेत्रों में भी ठंड का जबरदस्त प्रकोप बना हुआ है, ठंड कारण ग्रामीण क्षेत्रों से गन्ना लेकर आने वाले किसानां को भी मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। 


18 से 23 दिसम्बर तक स्कूलों में अवकाश घोषित
 डीएम अखिलेश सिंह ने कडाके की ठंड व शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जनपद के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल कॉलेजों में 18 से 23 दिसम्बर तक अवकाश घोषित कर दिया है। डीएम के निर्देश के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस संबंध में गाइड लाइन भी जारी कर दी है। साथ ही आदेशों का पालन न करने वाले स्कूल—कॉलेजों के खिलाफ कडी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। 


रुम हीटरों की बिक्री में इजाफा
 कडाके की ठंड के चलते रुम हीटरों की बिक्री में भी जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। लोग हीटर खरीदने के लिए इलैक्ट्रिक की दुकानों पर पहुंच रहे है। व्यापार बढता देखकर दुकानदारों के चेहरों पर भी मुस्कान दिखाई दे रही है। दुकानदारों का कहना है कि सर्दी का प्रकोप बढने के साथ ही रुम हीटर की बिक्री में तेजी आयी है। ग्राहक रुम हीटर की ज्यादा मांग कर रहे हैं। बाजार में इस समय बेहद कम दामों पर रुम हीटर उपलब्ध है जो बिजली की बचत तो करते हैं, साथ ही पूरे कमरे को भी गर्म कर देते हैं। ये रुम हीटर इस तरह बनाए गए हैं कि उनमें करंट लगने का भी खतरा नहीं है। पहले लोहे के रुम हीटर बाजारों में आते थे लेकिन अब प्लास्टिक में भी रुम हीटर बाजार में उपलब्ध है जो देखने में भी बेहद आकर्षक हैं और इन्हें किसी भी स्थान पर आसानी से रखा जा सकता है। इसके अलावा पानी गर्म के गीजरों की बिक्री भी बढी है। लोग सर्दी में गर्म पानी से नहाने के लिए गीजरों की खरीददारी कर रहे हैं। 


Popular posts
सम्पादकीय
व्यापारियों व किसानों के गठबंधन से सरकार के सर में बढ़ेगा दर्द।उत्तर प्रदेश में बढ़ी विद्युत दरों के खिलाफ गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सभी जिलों में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे गए। शामली में भी संगठन द्वारा सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से बढ़ी विद्युत दरों को वापस लेने की मांग की। शामली: पूर्व निर्धारित योजना के तहत गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया गया। शामली के सुभाष चौक पर आयोजित धरने को किसान संगठनों का भी सहयोग मिला। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि विद्युत दरें देश भर के सभी राज्यों में पहले से ही काफी अधिक हैं, इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों और किसानों व आम उपभोक्ताओं की विद्युत की दरें 15 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई हैं, जोकि न्याय संगत नही है। मंदी की मार झेल रहा व्यापारी घाटे में व्यापार चला रहा है। प्रदेश सरकार की यह कार्रवाई व्यापारियों—किसानों का उत्पीड़न करने वाली है।मंदी की मार झेल रहे व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न व्यापारी सेना से पंकज वालिया ने बताया कि व्यापारियों एवं दुकानदारों की कमर्शियल विद्युत दरें घरेलू दरों से लगभग डेढ़ गुने से भी अधिक हैं, यानि घरेलू विद्युत दरें लगभग छह रूपए प्रति यूनिट पड़ती है, जबकि कमर्शियल विद्युत दरों का 11 रूपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान देना होता है। आखिरकार सरकार द्वारा छोटे दुकानदारों और व्यापारियों पर विद्युत दरें डेढ़ गुनी क्यों की गई है? इन विद्युत दरों को बराबर किया जाए, ताकि मंदी की मार झेल रहा व्यापारी वर्ग अपने परिवार का जीवन यापन कर सके। धरना प्रदर्शन पर पहुंचे एसडीएम संदीप कुमार को व्यापारियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बढ़ती विद्युत दरों को वापस लेने की मांग की। व्यापारियों ने बुलंद की आवाज धरने पर जिला महामंत्री कंवरवीर सिंह कांबोज, नगर महामंत्री रवि संगल, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजभूषण संगल, नगर ईकाई अध्यक्ष अजेश कुमार मित्तल, प्रहलाद नामदेव, अशोक कुमार नामदेव, रामदयाल गर्ग, धनराज बंसल, प्रदीप विश्वकर्मा, रामकुमार राय, चौधरी सवित मलिक अध्यक्ष किसान यूनियन, कुलदीप गर्ग कुड़ाना, जयपाल सिंह कुडाना, अजय बंसल झिंझाना, विनोद संगल झिंझाना, रवि मित्तल चौसाना, अजेश मित्तल चौसाना, युवा अध्यक्ष मनोज मित्तल, युवा महामंत्री शिवांक गर्ग, मनोज कुमार, गौरव बंसल, सचिन गोयल एडवोकेट, पवन कंसल, डा. ओमवीर, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
चित्र
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता को बनाया हथियार
चित्र
अपराध पर नियंत्रण, हिस्ट्रीशीटरों पर रखें कडी नजर: एसपी
चित्र
कांधला में पोस्टरबाजी, थानाभवन में सीनाजोरी...
चित्र