कैबिनेट मिनिस्टर राणा बोले विकास ही योगी सरकार की...


शामली: विकास ही योगी सरकार की पहली प्राथमिकता है, इसी के बूते पर योगी सरकार शहरों के साथ-साथ कस्बों का भी समुचित विकास कर रही है। विकास के लिए शिक्षा के माध्यमों को मजबूत बनाना जरूरी है। योगी सरकार प्रतिभाओं की जरूरतों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम कर रही है, ताकि मुश्किलें उनकी शिक्षा के आड़े ना आएं। 
  शनिवार को क्षेत्र के गांव हरड़ फतेहपुर में राजकीय डिग्री काॅलेज के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए सूबे के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने यह बातें कही। शनिवार दोपहर करीब एक बजे गन्ना मंत्री सुरेश राणा हरड़ फतेहपुर गांव पहुंचे। गांव के ही एक सार्वजनिक स्थल पर गन्ना मंत्री ने नौ करोड़ 42 लाख रूपये की लागत से तैयार होने वाले राजकीय बालिका डिग्री काॅलेज के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास के बाद गन्ना मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस काॅलेज का निर्माण एमएसडीपी यानी बहु-क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड के द्वारा पूरा किया जाएगा। संस्था अगले दो साल के भीतर इस कार्य को पूरा कर लेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा को लेकर काफी दिक्कतें सामने आती थी। छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूर-दराज शहरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। बस, डग्गामार वाहनों में परेशानी झेलनी पड़ती थी और इसी तरह से उन्हें छेड़छाड़ आदि घटनाओं का सामना करना पड़ता था। कई छात्राएं तो इस वजह से आगे की पढ़ाई करने से भी कतराती थी। लेकिन, अब छात्राओं को इस तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्हें घर के नजदीक ही उच्च शिक्षा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश तरक्की की राह पर है। इस मौके पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, बृजेश ठाकुर, प्रधान गौतम ठाकुर, अमरीश, राजेंद्र मादलपुर, विरेंद्र मादलपुर, मुन्ना ठाकुर, जयपाल सिंह, गोपाल सैनी, राजेंद्र रोड, श्रीपाल भगत, राजू ठाकुर आदि  मौजूद रहे। उधर, कैबिनेट मिनिस्टर ने 58 लाख की लागत से दो सीसी सड़कों का भी लोकार्पण किया। 


Popular posts
सम्पादकीय
व्यापारियों व किसानों के गठबंधन से सरकार के सर में बढ़ेगा दर्द।उत्तर प्रदेश में बढ़ी विद्युत दरों के खिलाफ गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सभी जिलों में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे गए। शामली में भी संगठन द्वारा सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से बढ़ी विद्युत दरों को वापस लेने की मांग की। शामली: पूर्व निर्धारित योजना के तहत गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया गया। शामली के सुभाष चौक पर आयोजित धरने को किसान संगठनों का भी सहयोग मिला। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि विद्युत दरें देश भर के सभी राज्यों में पहले से ही काफी अधिक हैं, इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों और किसानों व आम उपभोक्ताओं की विद्युत की दरें 15 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई हैं, जोकि न्याय संगत नही है। मंदी की मार झेल रहा व्यापारी घाटे में व्यापार चला रहा है। प्रदेश सरकार की यह कार्रवाई व्यापारियों—किसानों का उत्पीड़न करने वाली है।मंदी की मार झेल रहे व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न व्यापारी सेना से पंकज वालिया ने बताया कि व्यापारियों एवं दुकानदारों की कमर्शियल विद्युत दरें घरेलू दरों से लगभग डेढ़ गुने से भी अधिक हैं, यानि घरेलू विद्युत दरें लगभग छह रूपए प्रति यूनिट पड़ती है, जबकि कमर्शियल विद्युत दरों का 11 रूपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान देना होता है। आखिरकार सरकार द्वारा छोटे दुकानदारों और व्यापारियों पर विद्युत दरें डेढ़ गुनी क्यों की गई है? इन विद्युत दरों को बराबर किया जाए, ताकि मंदी की मार झेल रहा व्यापारी वर्ग अपने परिवार का जीवन यापन कर सके। धरना प्रदर्शन पर पहुंचे एसडीएम संदीप कुमार को व्यापारियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बढ़ती विद्युत दरों को वापस लेने की मांग की। व्यापारियों ने बुलंद की आवाज धरने पर जिला महामंत्री कंवरवीर सिंह कांबोज, नगर महामंत्री रवि संगल, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजभूषण संगल, नगर ईकाई अध्यक्ष अजेश कुमार मित्तल, प्रहलाद नामदेव, अशोक कुमार नामदेव, रामदयाल गर्ग, धनराज बंसल, प्रदीप विश्वकर्मा, रामकुमार राय, चौधरी सवित मलिक अध्यक्ष किसान यूनियन, कुलदीप गर्ग कुड़ाना, जयपाल सिंह कुडाना, अजय बंसल झिंझाना, विनोद संगल झिंझाना, रवि मित्तल चौसाना, अजेश मित्तल चौसाना, युवा अध्यक्ष मनोज मित्तल, युवा महामंत्री शिवांक गर्ग, मनोज कुमार, गौरव बंसल, सचिन गोयल एडवोकेट, पवन कंसल, डा. ओमवीर, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
चित्र
अपराध पर नियंत्रण, हिस्ट्रीशीटरों पर रखें कडी नजर: एसपी
चित्र
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता को बनाया हथियार
चित्र
अयोध्या फैसला: अधिकारियों के जिला मुख्यालय छोड़ने पर लगी पाबंदी
चित्र