ड्राईविंग लाइसेंस पाने वालों के लिए बड़ी खबर...


शामली: फर्जी वेबसाइट ई-ड्राईविंग लाइसेंस की बढ़ती सक्रियता से परिवहन विभाग के कान खड़े हो गए है। विभाग चैकन्ना हो गया है और प्रदेश भर के परिवहन अधिकारियों को पत्र लिखकर इसके बारे में आगाह कर रहा है। इस फर्जी वेबसाइट के भ्रम में फंसकर रोजाना सैकड़ों अभ्यर्थी अपनी जेब ढीली कर रहे हैं।
  शामली जिला प्रशासन ने शासन के आदेश पर घोषणा जारी करते हुए इस फर्जी वेबसाइट से लोगों को आगाह किया है। जिला प्रशासन इस फर्जी वेबसाइट से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है। दरअसल, जालसाजों ने ई-ड्राईविंग लाइसेंस के नाम से परिवहन विभाग के समानांतर वेबसाइट तैयार कर ली है। इस फर्जी वेबसाइट पर लर्निंग और नेशनल लाइसेंस भी बनवाने का झांसा दिया जा रहा है। ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस रीन्यूवल समेत सभी आप्शन हैं। वाहनों के रजिस्टे्रशन के भी सभी आप्शन खुलते हैं। वेबसाइट पर फिजिकल फिटनेस और मेडिकल सर्टिफिकेट भी देने के बहाने रकम ली जा रही है। वेबसाइट की टैगलाइन पर ही लिखा है कि आॅनलाइन आवेदन करें और घर बैठे दस्तावेज प्राप्त करें। जिला प्रशासन की उद्घोषणा के अनुसार ई-ड्राईविंग लाइसेंस डाॅट काॅम और ई-ड्राईविंग लाइसेंस डाॅट ओआरजी  के नाम से एक फर्जी वेवबसाइट संचालित की जा रही है, जिसके माध्यम से लोग परिवहन विभाग की ड्राईविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाओं के लिए सारथी डाॅट परिवहन डाॅट जीओवी डाॅट इन वेबसाइट प्रचलन में हैं। यह वेबसाइट सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। जिला प्रशासन ने जनता को चेताया है कि ई-ड्राईं​िवंग नाम की फर्जी वेबसाइट पर कोई भी आॅनलाइन आवेदन और फीस पेमेंट न करें। 


दलालों से भी सावधान 
लोगों को दलालों से भी सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि दलालों द्वारा एक ही नंबर पर कई लोगों के ड्राईविंग लाइसेंस बनवाने के मामले सूबे में देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में लोगों को खुद ही परिवहन कार्यालय में जाकर लाइसेंस बनवाना चाहिए । 


क्या कहते हैं शामली के एआरटीओ मुंशीलाल ?
एआरटीओ मुंशीलाल ने शामली दर्पण को बताया कि इस तरह की फर्जी वेबसाइट के माध्यम से लोगों से ठगी हो रही है। शासन के आदेश पर लोगों को सर्तक करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से उद्घोषणा जारी कराई गई है। उन्होंने बताया कि शामली दर्पण के माध्यम से वें लोगों से फर्जीवाड़े से बचने और सिर्फै विभागीय वेबसाइट का प्रयोग करने की अपील कर रहे है। एआरटीओ ने बताया कि गैर प्रमाणित वेबसाइट पर अपना बैंकिंग डाटा डालने पर आपका बैंक अकाउंट खाली भी हो सकता है। 


Popular posts
सम्पादकीय
व्यापारियों व किसानों के गठबंधन से सरकार के सर में बढ़ेगा दर्द।उत्तर प्रदेश में बढ़ी विद्युत दरों के खिलाफ गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सभी जिलों में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे गए। शामली में भी संगठन द्वारा सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से बढ़ी विद्युत दरों को वापस लेने की मांग की। शामली: पूर्व निर्धारित योजना के तहत गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया गया। शामली के सुभाष चौक पर आयोजित धरने को किसान संगठनों का भी सहयोग मिला। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि विद्युत दरें देश भर के सभी राज्यों में पहले से ही काफी अधिक हैं, इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों और किसानों व आम उपभोक्ताओं की विद्युत की दरें 15 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई हैं, जोकि न्याय संगत नही है। मंदी की मार झेल रहा व्यापारी घाटे में व्यापार चला रहा है। प्रदेश सरकार की यह कार्रवाई व्यापारियों—किसानों का उत्पीड़न करने वाली है।मंदी की मार झेल रहे व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न व्यापारी सेना से पंकज वालिया ने बताया कि व्यापारियों एवं दुकानदारों की कमर्शियल विद्युत दरें घरेलू दरों से लगभग डेढ़ गुने से भी अधिक हैं, यानि घरेलू विद्युत दरें लगभग छह रूपए प्रति यूनिट पड़ती है, जबकि कमर्शियल विद्युत दरों का 11 रूपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान देना होता है। आखिरकार सरकार द्वारा छोटे दुकानदारों और व्यापारियों पर विद्युत दरें डेढ़ गुनी क्यों की गई है? इन विद्युत दरों को बराबर किया जाए, ताकि मंदी की मार झेल रहा व्यापारी वर्ग अपने परिवार का जीवन यापन कर सके। धरना प्रदर्शन पर पहुंचे एसडीएम संदीप कुमार को व्यापारियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बढ़ती विद्युत दरों को वापस लेने की मांग की। व्यापारियों ने बुलंद की आवाज धरने पर जिला महामंत्री कंवरवीर सिंह कांबोज, नगर महामंत्री रवि संगल, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजभूषण संगल, नगर ईकाई अध्यक्ष अजेश कुमार मित्तल, प्रहलाद नामदेव, अशोक कुमार नामदेव, रामदयाल गर्ग, धनराज बंसल, प्रदीप विश्वकर्मा, रामकुमार राय, चौधरी सवित मलिक अध्यक्ष किसान यूनियन, कुलदीप गर्ग कुड़ाना, जयपाल सिंह कुडाना, अजय बंसल झिंझाना, विनोद संगल झिंझाना, रवि मित्तल चौसाना, अजेश मित्तल चौसाना, युवा अध्यक्ष मनोज मित्तल, युवा महामंत्री शिवांक गर्ग, मनोज कुमार, गौरव बंसल, सचिन गोयल एडवोकेट, पवन कंसल, डा. ओमवीर, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
चित्र
अपराध पर नियंत्रण, हिस्ट्रीशीटरों पर रखें कडी नजर: एसपी
चित्र
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता को बनाया हथियार
चित्र
अयोध्या फैसला: अधिकारियों के जिला मुख्यालय छोड़ने पर लगी पाबंदी
चित्र