जिले में बकाएदार उपभोक्ताओं के लिए शासन ने राहत का काम किया है। बकाया जमा करने के लिए आसान किश्त योजना शुरू की है। बशर्ते उन्हें योजना में पंजीकरण करा, शासन के नियमों को मानना होगा। देहात अंचल के उपभोक्ता अपनी बकाएदारी 24 मासिक किश्त व शहरी अंचल के उपभोक्ता 12 मासिक किश्त में जमा करा सकेंगे।
शामली: जिले में 11 नवंबर से यह योजना लागू हो जाएगी।
जिले में चार किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या काफी अधिक है। इनमें हजारों की संख्या में उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनके ऊपर 10 हजार से ज्यादा बिल रुका हुआ है। शासन की सख्ती के बाद निगम अफसर इनके कनेक्शन भी कटवा रहे हैं। एक साथ इतना रुका पैसा जमा करने में असमर्थ लोग, कनेक्शन कटने के बाद अंधेरे में ही जीवन यापन करते हैं। इस समस्या से निजात दिलाने को शासन ने आसान किश्त योजना लागू की है। इस योजना के तहत चार किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है।
योजना के तहत शहरी अंचल के उपभोक्ता अपना बकाया बिल 12 मासिक किश्तों में जमा कर सकेंगे। जबकि ग्रामीण अंचल के लोग अपने बकाये बिल को 24 मासिक किश्तों में पूरा करेंगे। इस दौरान उनका कनेक्शन भी नहीं काटा जाएगा। हालांकि योजना में शर्त यह भी है कि आगामी महीनों का बिल भी उपभोक्ताओं को बंधी किश्त के साथ ही जमा करना होगा। ऐसा न करने वाले उपभोक्ताओं को पात्र नहीं माना जाएगा।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के आदेश पर वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी केके सिंह अखिलेश ने सभी जिलों को यह आदेश प्रेषित कर दिया है। यह योजना 11 नवंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक जारी रहेगी। पंजीकरण के समय उपभोक्ताओं को मूल धनराशि का पांच प्रतिशत पैसा जमा करना होगा, जो बिल में ही समायोजित हो जाएगा। इसके अलावा बकाए बिल पर लगी पेनल्टी भी माफ होगी।
वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी केके सिंह अखिलेश ने बताया कि उपभोक्ताओं के हित में इस योजना को लागू किया गया है। योजना से जुड़कर उपभोक्ता बकायेदारी से निजात पा सकते हैं।
किसानों को मिलेगी भारी राहत
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिजली बिल को लेकर घरेलू उपभोक्ताओं को ओटीएस यानि वन टाइम सेटेलमेंट योजना के तहत भारी राहत दी है। वन टाइम सेटेलमेंट योजना के तहत घरेलू उपभोक्ता अपने बकाया बिजली बिल का भुगतान 12 किश्तों में कर सकते हैं। साथ ही इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को भी भारी राहत महसूस होगी। ग्रामीण क्षेत्र के किसान अपना बकाया बिल 24 किश्तों में कर सकेंगे। शामली से विद्युत विभाग के एसई जेके पाल ने बताया कि शासन की गाइड़ लाइन का शत प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा।