शामली में जाम पर जिला प्रशासन का एक्शन, मच गई खलबली...


शामली: शहर में बिना रजिस्ट्रेशन धडल्ले से दौड रही ई-रिक्शाओं व बाइकों से बनाए गए जुगाड के खिलाफ मंगलवार को एआरटीओ ने डीएम के निर्देश पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। एआरटीओ ने करीब 37 ई-रिक्शाओं व बाइक जुगाड को पकडकर उन्हें सीज कर पुलिस लाइन में खडा कर दिया। इस अभियान से ई-रिक्शा चालकों व बाइक जुगाड चलाने वालों में अफरातफरी मची रही। इस दौरान कई बाइक जुगाड चालकों ने सामान छोडने की गुहार लगायी लेकिन एआरटीओ ने साफ इंकार कर दिया। 
  जानकारी के अनुसार शहर में लगातार बढ रहे जाम के कारण जहां शहरवासियों का जीना मुहाल है वहीं जाम का सबसे बडा कारण शहर में बिना रजिस्ट्रेशन धडल्ले से दौड रही हजारों ई-रिक्शाएं भी हैं। यही नहीं कुछ लोग अपनी बाइकों का इस्तेमाल जुगाड के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं जिन पर सामान ढोया जा रहा है। ऐसे ई-रिक्शा चालक व बाइक जुगाड चालक भीड में ही अपने वाहन घुसा देते हैं जिससे जाम की स्थिति और ज्यादा बदतर हो जाती है, ऐसे में दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रही है। सडकों पर बिना लाइसेंस लगातार दौड रही ई-रिक्शाओं के खिलाफ एआरटीओ द्वारा पहले भी अभियान चलाया जाता रहा है लेकिन जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें छोड दिया जाता है जो फिर से सडकों पर दौडने लगती थी। ई-रिक्शाओं की लगातार बढती संख्या को देखते हुए एआरटीओ द्वारा चालकों को लाइसेंस लेने के निर्देश दिए गए थे, कुछ ई-रिक्शा चालकों ने अपने लाइसेंस बनवा लिए जबकि कुछ अभी भी बिना लाइसेंस बेधडक रिक्शा चला रहे हैं। शहर में लगातार जाम की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए डीएम अखिलेश सिंह ने एआरटीओ को बिना लाइसेंस दौड रही ई-रिक्शाओं व बाइक जुगाडों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। मंगलवार को एआरटीओ मुंशीलाल ने स्थानीय भिक्की मोड पर ई-रिक्शा व बाइक जुगाडों के खिलाफ जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान करीब दो दर्जन ई-रिक्शाओं व सामान से लदे बाइक जुगाडों को एआरटीओ ने पकड कर उन्हें सीज कर पुलिस लाइन भिजवा दिया। बाइक जुगाड चालक सामान छोडने की गुहार लगाते नजर आए लेकिन एआरटीओ ने सामान छोडने से भी साफ इंकार कर दिया। चेकिंग होती देखकर कई ई-रिक्शा चालक तो वापस भाग खडे हुए। एआरटीओ मुंशीलाल ने बताया कि डीएम के निर्देश के बाद मंगलवार को बिना लाइसेंस वाली ई-रिक्शाओं व बाइक जुगाडों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 37 ई रिक्शाओं व बाइक जुगाडों को पकडकर उन्हें सीज कर दिया गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। दूसरी ओर एआरटीओ के इस अभियान से ई-रिक्शा चालकों व बाइक जुगाड चालकों में हडकंप मचा रहा। 


Popular posts
सम्पादकीय
व्यापारियों व किसानों के गठबंधन से सरकार के सर में बढ़ेगा दर्द।उत्तर प्रदेश में बढ़ी विद्युत दरों के खिलाफ गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सभी जिलों में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे गए। शामली में भी संगठन द्वारा सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से बढ़ी विद्युत दरों को वापस लेने की मांग की। शामली: पूर्व निर्धारित योजना के तहत गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया गया। शामली के सुभाष चौक पर आयोजित धरने को किसान संगठनों का भी सहयोग मिला। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि विद्युत दरें देश भर के सभी राज्यों में पहले से ही काफी अधिक हैं, इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों और किसानों व आम उपभोक्ताओं की विद्युत की दरें 15 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई हैं, जोकि न्याय संगत नही है। मंदी की मार झेल रहा व्यापारी घाटे में व्यापार चला रहा है। प्रदेश सरकार की यह कार्रवाई व्यापारियों—किसानों का उत्पीड़न करने वाली है।मंदी की मार झेल रहे व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न व्यापारी सेना से पंकज वालिया ने बताया कि व्यापारियों एवं दुकानदारों की कमर्शियल विद्युत दरें घरेलू दरों से लगभग डेढ़ गुने से भी अधिक हैं, यानि घरेलू विद्युत दरें लगभग छह रूपए प्रति यूनिट पड़ती है, जबकि कमर्शियल विद्युत दरों का 11 रूपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान देना होता है। आखिरकार सरकार द्वारा छोटे दुकानदारों और व्यापारियों पर विद्युत दरें डेढ़ गुनी क्यों की गई है? इन विद्युत दरों को बराबर किया जाए, ताकि मंदी की मार झेल रहा व्यापारी वर्ग अपने परिवार का जीवन यापन कर सके। धरना प्रदर्शन पर पहुंचे एसडीएम संदीप कुमार को व्यापारियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बढ़ती विद्युत दरों को वापस लेने की मांग की। व्यापारियों ने बुलंद की आवाज धरने पर जिला महामंत्री कंवरवीर सिंह कांबोज, नगर महामंत्री रवि संगल, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजभूषण संगल, नगर ईकाई अध्यक्ष अजेश कुमार मित्तल, प्रहलाद नामदेव, अशोक कुमार नामदेव, रामदयाल गर्ग, धनराज बंसल, प्रदीप विश्वकर्मा, रामकुमार राय, चौधरी सवित मलिक अध्यक्ष किसान यूनियन, कुलदीप गर्ग कुड़ाना, जयपाल सिंह कुडाना, अजय बंसल झिंझाना, विनोद संगल झिंझाना, रवि मित्तल चौसाना, अजेश मित्तल चौसाना, युवा अध्यक्ष मनोज मित्तल, युवा महामंत्री शिवांक गर्ग, मनोज कुमार, गौरव बंसल, सचिन गोयल एडवोकेट, पवन कंसल, डा. ओमवीर, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
चित्र
अपराध पर नियंत्रण, हिस्ट्रीशीटरों पर रखें कडी नजर: एसपी
चित्र
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता को बनाया हथियार
चित्र
अयोध्या फैसला: अधिकारियों के जिला मुख्यालय छोड़ने पर लगी पाबंदी
चित्र