शामली में बैंक की इस बड़ी कार्रवाई से मची हलचल


शामली: देहरादून से आई एसबीआई की विशेष टीम ने लाखों का लोन नही चुकाने पर शहर के एक जूता व्यापारी के मकान और प्लाट पर कब्जा कर लिया। मकान के ताले तोड़कर अंदर घुसी टीम ने एक—एक सामान की लिस्ट बनाते कब्जे की कार्रवाई की। 
  जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला काकानगर निवासी जूता व्यापारी अमित शर्मा वर्मा मार्किट में एक नामी कंपनी का जूता शोरूम चलाता था। करीब 10 महीने पहले ठगी के आरोपों के बाद अमित शर्मा शामली छोड़कर फरार हो गया था, जिसे 10 मई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसने शामली के बुढ़ाना रोड स्थित एसबीआई बैंक की शाखा से लाखों का लोन लिया हुआ था। जूता व्यापारी पर बैंक का लोन भी बकाया चल रहा था, जिसके चलते गुरूवार को देहरादून से एसबीआई के तनाव ग्रस्त वसूली विभाग से आए अधिकारियों की टीम स्थानीय बैंक अधिकारियों को साथ लेकर जूता व्यापारी के काकानगर स्थित आवास पर पहुंची। आवास का ताला लगा हुआ था। टीम ने पुलिस की मौजूदगी में मकान का ताला तोड़कर उसमें रखे एक—एक सामान को सूचीबद्ध किया। इसके बाद टीम ने गगन विहार पहुंचकर जूता व्यापारी के प्लाट पर भी कब्जा लिया। लोन चुकता नही करने पर बैंक द्वारा की गई वसूली की कार्रवाई दिन भर चर्चाओं में बनी रही।