शामली। भारतीय किसान यूनियन ने कृषि विभाग के कुछ अधिकारियों पर दलालों व कृषि यंत्र बनाने वालों से मिलीभगत कर अपात्रों को कृषि यंत्रों का वितरण करने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया तथा डीएम से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचंकर हंगामा प्रदर्शन किया। इस मौके पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने डीएम के न मिलने पर एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि कृषि विभाग द्वारा जो फार्म मशीनरी बैंक अनुदान में कृषि यंत्र जैसे एमबी प्लाऊ, मल्चर, हैपी सीडर, सिडरील, रूटरी, स्पेलर पैडी स्ट्राचोपर, टैक्टरी आदि कृषि यंत्र किसानों को दिए गए हैं उनके वितरण में बडे स्तर पर धांधली व भ्रष्टाचार हुए हैं। भाकियू का आरोप है कि इस योजना का कोई भी प्रचार प्रसार नहीं कराया गया। कृषि विभाग के कुछ अधिकारियों ने दलालों व कृषि यंत्र बनाने वालों से सांठगांठ कर इन यंत्रों को अपात्रों को वितरित कर दिया है जिसके चलते पात्र किसान योजना का लाभ नहीं उठा पाए। भाकियू ने डीएम से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल खोटियान, कुलदीप पंवार, जावेद तोमर, प्रदीप त्यागी, ओमवीर सिंह, संजीव राठी, योगेन्द्र पंवार, दीपक शर्मा, देशपाल सिंह, फुरकान, रशीद, मनव्वर, गयूर हसन, मुनव्वर चौधरी, फुरकान सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।