सीएम का चुनाव: उद्धव ठाकरे पर बनी सहमति, कल हो सकती है घोषणा


शामलीः महाराष्ट्र में  सरकार बनाने को लेकर तस्वीरें साफ होती दिख रही हैं। कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की संयुक्त बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कि शनिवार को एक साझा प्रेस काॅन्फ्रेंस करेंगी। उन्होंने बताया कि सरकार गठन के लिए राज्यपाल से मिलने के बारे में फैसला लिया जाएगा। इससे पहले सरकार गठन पर चर्चा करने के लिए बैठकों का दौर जारी रहा।
   कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे की विधायकों के साथ बैठक के बाद अब तीनों दलों की बैठक हुई।  मुंबई के नेहरू सेंटर में हुई बैठक में उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के शीर्ष नेता और कई एनसीपी नेता भी मौजूद रहे। इससे पहले कांग्रेस और एनसीपी के बीच बीच बैठक हुई।  बैठक में कई अन्य पार्टियां भी शामिल हुईं। वहीं, उद्धव ठाकरे ने शिवसेना     विधायकों के साथ बैठक की. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक महाराष्ट्र में सरकार को लेकर शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी तीनो दलों की डील लगभग पक्की हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो सीएम पद पर शिवसेना का दावा बरकरार है। कांग्रेस-एनसीपी के डिप्टी सीएम होंगे। शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस का मंत्री कोटा 16-15-12 के तर्ज पर हो सकता है। गुरुवार को महाराष्ट्र  में सरकार गठन की कवायद में जुटी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने मैराथन बैठकों के बाद सभी मुद्दों पर सहमति बना ली। कल औपचारिक घोषणा होगी। 


राज्यपाल का दौरा रद्द, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर 
सरकार गठन संभावनाओं के बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है। शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के बीच प्रस्तावित गठबंधन के बारे में शनिवार को औपचारिक एलान हो सकता है। कोश्यारी का दिल्ली में वार्षिक राज्यपाल काॅन्फ्रेंस में हिस्सा लेने का कार्यक्रम था। उधर, महाराष्ट्र में एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ एक व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें मांग की गई है कि राज्यपाल को निर्देश दिया जाए कि वह कांग्रेस-एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता न दें, क्योंकि ये जनादेश के खिलाफ होगा। 


Popular posts
सम्पादकीय
व्यापारियों व किसानों के गठबंधन से सरकार के सर में बढ़ेगा दर्द।उत्तर प्रदेश में बढ़ी विद्युत दरों के खिलाफ गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सभी जिलों में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे गए। शामली में भी संगठन द्वारा सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से बढ़ी विद्युत दरों को वापस लेने की मांग की। शामली: पूर्व निर्धारित योजना के तहत गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया गया। शामली के सुभाष चौक पर आयोजित धरने को किसान संगठनों का भी सहयोग मिला। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि विद्युत दरें देश भर के सभी राज्यों में पहले से ही काफी अधिक हैं, इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों और किसानों व आम उपभोक्ताओं की विद्युत की दरें 15 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई हैं, जोकि न्याय संगत नही है। मंदी की मार झेल रहा व्यापारी घाटे में व्यापार चला रहा है। प्रदेश सरकार की यह कार्रवाई व्यापारियों—किसानों का उत्पीड़न करने वाली है।मंदी की मार झेल रहे व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न व्यापारी सेना से पंकज वालिया ने बताया कि व्यापारियों एवं दुकानदारों की कमर्शियल विद्युत दरें घरेलू दरों से लगभग डेढ़ गुने से भी अधिक हैं, यानि घरेलू विद्युत दरें लगभग छह रूपए प्रति यूनिट पड़ती है, जबकि कमर्शियल विद्युत दरों का 11 रूपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान देना होता है। आखिरकार सरकार द्वारा छोटे दुकानदारों और व्यापारियों पर विद्युत दरें डेढ़ गुनी क्यों की गई है? इन विद्युत दरों को बराबर किया जाए, ताकि मंदी की मार झेल रहा व्यापारी वर्ग अपने परिवार का जीवन यापन कर सके। धरना प्रदर्शन पर पहुंचे एसडीएम संदीप कुमार को व्यापारियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बढ़ती विद्युत दरों को वापस लेने की मांग की। व्यापारियों ने बुलंद की आवाज धरने पर जिला महामंत्री कंवरवीर सिंह कांबोज, नगर महामंत्री रवि संगल, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजभूषण संगल, नगर ईकाई अध्यक्ष अजेश कुमार मित्तल, प्रहलाद नामदेव, अशोक कुमार नामदेव, रामदयाल गर्ग, धनराज बंसल, प्रदीप विश्वकर्मा, रामकुमार राय, चौधरी सवित मलिक अध्यक्ष किसान यूनियन, कुलदीप गर्ग कुड़ाना, जयपाल सिंह कुडाना, अजय बंसल झिंझाना, विनोद संगल झिंझाना, रवि मित्तल चौसाना, अजेश मित्तल चौसाना, युवा अध्यक्ष मनोज मित्तल, युवा महामंत्री शिवांक गर्ग, मनोज कुमार, गौरव बंसल, सचिन गोयल एडवोकेट, पवन कंसल, डा. ओमवीर, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
चित्र
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता को बनाया हथियार
चित्र
अपराध पर नियंत्रण, हिस्ट्रीशीटरों पर रखें कडी नजर: एसपी
चित्र
कांधला में पोस्टरबाजी, थानाभवन में सीनाजोरी...
चित्र