शामलीः महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर तस्वीरें साफ होती दिख रही हैं। कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की संयुक्त बैठक के बाद शरद पवार ने कहा कि शनिवार को एक साझा प्रेस काॅन्फ्रेंस करेंगी। उन्होंने बताया कि सरकार गठन के लिए राज्यपाल से मिलने के बारे में फैसला लिया जाएगा। इससे पहले सरकार गठन पर चर्चा करने के लिए बैठकों का दौर जारी रहा।
कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे की विधायकों के साथ बैठक के बाद अब तीनों दलों की बैठक हुई। मुंबई के नेहरू सेंटर में हुई बैठक में उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के शीर्ष नेता और कई एनसीपी नेता भी मौजूद रहे। इससे पहले कांग्रेस और एनसीपी के बीच बीच बैठक हुई। बैठक में कई अन्य पार्टियां भी शामिल हुईं। वहीं, उद्धव ठाकरे ने शिवसेना विधायकों के साथ बैठक की. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक महाराष्ट्र में सरकार को लेकर शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी तीनो दलों की डील लगभग पक्की हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो सीएम पद पर शिवसेना का दावा बरकरार है। कांग्रेस-एनसीपी के डिप्टी सीएम होंगे। शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस का मंत्री कोटा 16-15-12 के तर्ज पर हो सकता है। गुरुवार को महाराष्ट्र में सरकार गठन की कवायद में जुटी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने मैराथन बैठकों के बाद सभी मुद्दों पर सहमति बना ली। कल औपचारिक घोषणा होगी।
राज्यपाल का दौरा रद्द, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
सरकार गठन संभावनाओं के बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है। शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के बीच प्रस्तावित गठबंधन के बारे में शनिवार को औपचारिक एलान हो सकता है। कोश्यारी का दिल्ली में वार्षिक राज्यपाल काॅन्फ्रेंस में हिस्सा लेने का कार्यक्रम था। उधर, महाराष्ट्र में एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ एक व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें मांग की गई है कि राज्यपाल को निर्देश दिया जाए कि वह कांग्रेस-एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता न दें, क्योंकि ये जनादेश के खिलाफ होगा।