शामली: विपक्षी शक्तियां प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने और जनता में असंतोष पैदा करने का कोई मौका नही छोड़ रही है। इसी के चलते इन दिनों सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन की बाढ़ सी आ गई है। हालात ऐसे हैं कि धरना-प्रदर्शन और माहौल को काबू में करने के लिए सर्दी में भी अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं।
राजनीति की कुर्सी वोट बैंक से हासिल की जाती है। राजनीति के धुरंधर यह अच्छी तरह जानते हैं। ऐसे में जनता में असंतोष का भाव करने के लिए नई-नई साजिशें होती रहती है। कुछ ऐसा ही इन दिनों यूपी में भी होता नजर आ रहा हैं। यहां बीजेपी सरकार भले ही जनता के हित में अच्छे कार्य कर रही है, लेकिन भ्रष्टाचारी मशीनरी के चलते सरकार को कुछ हद तक परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। सरकारी योजनाओं में धांधलेबाजी इन दिनों चरम पर है। ऐसा मातहतों को खुला छोड़ देने की वजह से हो रहा है। इसी का लाभ उठाते हुए अब सरकार विरोधी शक्तियां जनता में असंतोष पैदा करने का कोई मौका नही छोड़ रही है। खास बात यह भी है कि इन दिनों सरकार सरकारी विभागों के धरना प्रदर्शनों से भी घिरी हुई है। इन्हीं के बीच विपक्षी भी बहती गंगा में हाथ सेंकने का काम कर सरकार के खिलाफ माहौल तैयार करने की कवायद में जुट गए हैं। सरकार को ऐसे हालातों पर नजर बनाते हुए जनता की शिकायतों की शीघ्रता से सुनवाई करने की जरूरत है।