घोड़ी चढ़ने की खुशी कहीं पहुंचा ना दे जेल...


शामलीः लगातार खतरनाक हो रहे वायु प्रदूषण पर धीरे-धीरे सख्ती बढ़ती जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले शामली जिले में पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीएम अखिलेश सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। 
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अफसरों को वायु प्रदूषण पर तत्काल नियंत्रण करने के आदेश दिए हैं।  दीपावली के बाद बढ़े वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए शादी-समारोहों में  भी पटाखे जलाने पर रोक लगा दी गई है। अब शादी या फिर किसी भी समारोह में  आतिशबाजी करने पर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। अमले को आदेशों का अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए है। 


उल्लंघन करने पर होगी कठोर कार्रवाई 
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने शामली दर्पण को बताया कि शामली एनसीआर के अंतर्गत आता है, इसलिए शादी-विवाह व अन्य किसी समारोह पर यहां पटाखे ना जलाएं जाए, क्योंकि पटाखे जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है, जोकि स्वास्थ्य के लिए घातक है। उन्होंने बताया कि यदि किसी के द्वारा उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की जाती है, तो वह इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होगा। ऐसे लोगों पर कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।