डीएम को नही भा रही एसबीआई के अधिकारियों की मनमानी...

 



शामली: जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बैंक प्रबन्धकों को निर्देश दिए है कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ऋण वितरण की कार्यवाही अमल में लायी जाए। उन्होंने कहा कि रुचि ना लाने वाले बैंक कोर्डिनेटरों व प्रबन्धकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जायेंगी। उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक द्वारा लोन  देने में लापरवाह की जा रही है उन्होंने कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए।
 डीएम अखिलेश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अग्रणी बैंक के जिला स्तरीय ऋण वितरण कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वार्षिक ऋण योजना में भारतीय स्टेट बैंक निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक आम जनता के कार्यों में रुचि नहीं ले रहा है। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक फिर भी कार्य के प्रति लापरवाही सामने आती है तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।उन्होंने एल.डी.एम को निर्देश दिए कि जिन बैकों का परफारमेंस खराब है, इन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि बैंकों के ऐसे कर्मचारी जो कार्य के प्रति लापरवाह है, उन्हें चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जायें। उन्होंने कहा कि जो कोऑर्डिनेटर कार्य नहीं कर रहे हैं, उन्हें भी चिन्हित कर चेतावनी दी जाए। यें चेतावनी उनकी सेवा पुस्तिका में भी दर्ज कराई जायें। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में यदि सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति बैंक में लोन लेने जाता है बैंक के कर्मचारी उनके खिलाफ सही व्यवहार करें। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की लोन में किसी भी व्यक्ति को दिक्कत का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी बैंक डिफाल्टर में सुधार करें। उन्होंने कहा कि ब्रांच स्तर पर डिफाल्टरों की डिटेल लेकर आए। तथा बड़े बकायेदारों के नाम सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा कि किस बैंक का क्या लक्ष्य है, उसके सापेक्ष कितना कार्य किस बैंक ने किया। इसका भी विवरण उपलब्ध कराया जायें। उन्होंने कहा कि सौ प्रतिशत सभी बैंक कार्य करें। उन्होंने कहा ऋण योजना का लक्ष्य पूरा नहीं होता है तो निश्चित रूप से कार्यवाही की जायें। जिलाधिकारी ने बैंक प्रबन्धकों को भी स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की फाइलों को अधिक समय तक पेंडिंग न रखा जाए किसी भी प्रकार की फाइलों में कमी है तो संबंधित को अवगत कराएं। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर शैलेश कुमार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक अरविंद कुमार लखनऊ डीडीएम नाबार्ड के अभिषेक श्रीवास्तव व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


Popular posts
सम्पादकीय
व्यापारियों व किसानों के गठबंधन से सरकार के सर में बढ़ेगा दर्द।उत्तर प्रदेश में बढ़ी विद्युत दरों के खिलाफ गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सभी जिलों में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे गए। शामली में भी संगठन द्वारा सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से बढ़ी विद्युत दरों को वापस लेने की मांग की। शामली: पूर्व निर्धारित योजना के तहत गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया गया। शामली के सुभाष चौक पर आयोजित धरने को किसान संगठनों का भी सहयोग मिला। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि विद्युत दरें देश भर के सभी राज्यों में पहले से ही काफी अधिक हैं, इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों और किसानों व आम उपभोक्ताओं की विद्युत की दरें 15 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई हैं, जोकि न्याय संगत नही है। मंदी की मार झेल रहा व्यापारी घाटे में व्यापार चला रहा है। प्रदेश सरकार की यह कार्रवाई व्यापारियों—किसानों का उत्पीड़न करने वाली है।मंदी की मार झेल रहे व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न व्यापारी सेना से पंकज वालिया ने बताया कि व्यापारियों एवं दुकानदारों की कमर्शियल विद्युत दरें घरेलू दरों से लगभग डेढ़ गुने से भी अधिक हैं, यानि घरेलू विद्युत दरें लगभग छह रूपए प्रति यूनिट पड़ती है, जबकि कमर्शियल विद्युत दरों का 11 रूपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान देना होता है। आखिरकार सरकार द्वारा छोटे दुकानदारों और व्यापारियों पर विद्युत दरें डेढ़ गुनी क्यों की गई है? इन विद्युत दरों को बराबर किया जाए, ताकि मंदी की मार झेल रहा व्यापारी वर्ग अपने परिवार का जीवन यापन कर सके। धरना प्रदर्शन पर पहुंचे एसडीएम संदीप कुमार को व्यापारियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बढ़ती विद्युत दरों को वापस लेने की मांग की। व्यापारियों ने बुलंद की आवाज धरने पर जिला महामंत्री कंवरवीर सिंह कांबोज, नगर महामंत्री रवि संगल, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजभूषण संगल, नगर ईकाई अध्यक्ष अजेश कुमार मित्तल, प्रहलाद नामदेव, अशोक कुमार नामदेव, रामदयाल गर्ग, धनराज बंसल, प्रदीप विश्वकर्मा, रामकुमार राय, चौधरी सवित मलिक अध्यक्ष किसान यूनियन, कुलदीप गर्ग कुड़ाना, जयपाल सिंह कुडाना, अजय बंसल झिंझाना, विनोद संगल झिंझाना, रवि मित्तल चौसाना, अजेश मित्तल चौसाना, युवा अध्यक्ष मनोज मित्तल, युवा महामंत्री शिवांक गर्ग, मनोज कुमार, गौरव बंसल, सचिन गोयल एडवोकेट, पवन कंसल, डा. ओमवीर, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
चित्र
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता को बनाया हथियार
चित्र
अपराध पर नियंत्रण, हिस्ट्रीशीटरों पर रखें कडी नजर: एसपी
चित्र
कांधला में पोस्टरबाजी, थानाभवन में सीनाजोरी...
चित्र