पुलिस विभाग द्वारा 25 हजार होमगार्ड को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटाने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। मुजफ्फरनगर में शिवसैनिकों ने होमगार्ड्स के हक की आवाज उठाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।
दर्पण: प्रदेश के पुलिस महकमें द्वारा 25 हजार होमगार्ड को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया है। इसके चलते होमगार्ड्स के परिवारों के सामने रोजी—रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। मुजफ्फरनगर में शिव सैनिकों ने होमगार्ड्स के उत्पीड़न के विरोध प्रदर्शन किया। होमगार्ड्स को ड्यूटी से बहाल करने की मांग को लेकर शिवसैनिक एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन एसपी सिटी को सौंपा गया। ज्ञापन में होमगार्ड्स की ड्यूटी बहाल न होने पर प्रदेश भर में आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पश्चिम उत्तर प्रदेश सदस्य्ता प्रभारी मनोज सैनी, जिला प्रमुख नरेंद पवार, मंडल प्रमुख मुकेश त्यागी, नगर प्रमुख देवेंद्र चौहान, शरद कपूर, राजेश कश्यप, अनुज चौधरी, लोकेश सैनी, राजेश शर्मा, वैभव यादव, चमनलाल कुक्की, अखिलेश पुरी, संजीव वर्मा, राजन वर्मा, भुवन मिश्रा, आशीष मिश्रा, जॉनी पंडित, आनंद राज, दिग्विजय पवार शुभम, अंकित, राजकुमार, संजय गोयल आदि समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर, शिवसैनिकों के विरोध प्रदर्शन को होमगार्ड्स का भी पूरा समर्थन मिला। सभी होमगार्ड इस फैसले के बाद हाथ पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जता रहे हैं।