शामली जनपद की कैराना कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आनन—फानन में वारदात का खुलासा भी कर दिया. वजह ऐसी निकली, जिसे जानकर आप अपनों पर भी भरोसा करना छोड़ देंगे।
शामली: जनपद के गांव सिक्का निवासी वकील गुलजार कैराना कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। वें रोजाना अपने मुंशी सचिन के साथ बाइक पर कोर्ट से घर आते—जाते थे। मुंशी सचिन उन्हें घर छोड़ने के बाद बाइक लेकर अपने गांव बाबरी चला जाता था। बुधवार की देर शाम करीब आठ बजे रोजाना की तरह वकील गुलजार और उनका मुंशी सचिन बाइक पर कोर्ट से घर लौट रहे थे। इसी बीच जब वें दिल्ली—सहारनपुर मार्ग पर थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गंगा अमृत हास्पिटल के करीब पहुंचे, तभी पीछे से आए बाइक सवारों ने उनकी बाइक पर लात मार दी। बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, तो एक बदमाश ने मुंशी सचिन को कब्जा लिया, तभी दूसरे बदमाश ने वकील गुलजार की गोली मारकर हत्या कर दी। बकौल मुंशी वारदात को अंजाम देने के बाद एक बदमाश के मुंह से निकला ' ले कर दिया'...इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पर थाना आदर्श मंडी पुलिस के साथ एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कुछ ही देरी के बाद वारदात का खुलासा भी कर दिया। थाना आदर्श मंडी पुलिस की ओर से जारी संदेश में वारदात की वजह भी बताई गई।
तो इसलिए की गई वकील की हत्या...
पुलिस द्वारा वायरल संदेश के अनुसार 35 वर्षीय वकील गुलजार की हत्या उन्हीं के भाई इश्तिखार की पत्नी के इशारे पर की गई है। भाभी के ही भाईयों ने पारिवारिक कलह के चलते वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक इश्तिखार की अपनी पत्नी से कलह चल रही थी, जिसमें वकील गुलजार अपने भाई का साथ दे रहे थे। पुलिस के मुताबिक मृतक के भाई इश्तिखार ने अपनी पत्नी और अपने दो सालों व एक अन्य को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस टीमें वारदात में फरार अभियुक्तों की तलाश में जुट गई हैं।