आदर्श मडी पुलिस व आबकारी टीम ने ट्रक में तहखाना बनाकर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ट्रक से करीब बीस लाख रुपये कीमत की 185 पेटी बरामद करते हुए तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तस्कर हरियाणा से शराब लाकर उसे यूपी और बिहार में सप्लाई करते हैं।
शामली: एसपी अजय कुमार के निर्देश पर जनपद पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी के चलते आदर्श मंडी पुलिस व आबकारी टीम बुधवार की रात अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही थी। इसी बीच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि हरियाणा की ओर से एक दस टायरा ट्रक में अवैध शराब की तस्करी कर लायी जा रही है। सूचना पर पुलिस व आबकारी टीम ने टिटौली पुलिस चौकी के सामने चेकिंग शुरू कर दी, तभी टीम को एक दस टायरा ट्रक आता दिखाई दिया। टीम ने ट्रक को रुकवाकर जब उसकी तलाशी ली तो ट्रक में बनाए गए तहखाने से 185 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक में सवार तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर तस्करों ने अपने नाम रितेश पुत्र पाचु महतो, अजीत कुमार पुत्र रामआशी व संजय कुमार पुत्र सुखलाल निवासीगण मधूटोला थाना खानपुर जिला समस्तीपुर बिहार बताया। थानाध्यक्ष आदर्श मंडी कर्मवीर सिंह ने बताया कि तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक में तहखाना बनाया हुआ था, जिसमें शराब की पेटियां रखकर उसकी यूपी व बिहार में सप्लाई की जाती है। तस्करों ने बताया कि वह उक्त शराब को सोनीपत से लेकर बाराबंकी जा रहे थे। ट्रक मालिक गोलू ने कहा था कि बाराबंकी पहुंचकर उसे फोन करना उसके बाद एक आदमी आकर ट्रक ले जाएगा, ट्रक उसे दे देना और तुम बिहार चले जाना। ट्रक चालक रितेश ने बताया कि वह इस शराब को अपने मालिक के साथ मिलकर हरियाणा राज्य से आकर यूपी और बिहार में सप्लाई करता है। शराब से जो आमदनी होती है, उसे वे आपस में बांट लेते हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकडी गयी शराब की कीमत बीस लाख रुपये है। पुलिस ने ट्रक व शराब को कब्जे में लेकर तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।