शामली पुलिस को मिली कामयाबी, अवैध शराब का जखीरा बरामद। तस्करी के लिए लाई गई शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद की 20 पेटी शराब, एक फरार शामली उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के मंडी पुलिस ने मुंडेट नहर पुल पर चेकिंग के दौरान बुलेरो में तस्करी के लिए ले जायी जा रही 20 पेटी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला। पूछताछ करने पर तस्कर ने बताया कि वे उक्त शराब को पानीपत से लोकर शामली व आसपास के कस्बों में सप्लाई करने का धंधा करते हैं। पुलिस ने तस्कर सहित दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार एसपी अजय कुमार के निर्देश पर जनपद पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी अभियान के अंतर्गत मंडी थाना के उप निरीक्षक गौतम सिंह अपनी टीम के साथ गस्त पर थे, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग बुलेरो गाडी में हरियाणा की ओर से तस्करी की शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मुंडेट नहर पुल पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस को एक बुलेरो कार संख्या एचआर 14 सी-0313 आती दिखाई दी, जैसे ही पुलिस ने गाडी को रुकने का इारा किया तो चालक की सीट पर बैठा एक युवक पुलिस को देखकर जंगल की ओर भाग निकला जबकि एक को पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम फुरकान पुत्र मकसूद निवासी हलगोवा थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर बताया। तलाशी लेने पर तस्कर के पास से 500 रुपये की नकदी भी बरामद हुई। पुलिस ने जब बुलेरो की तलाशी ली तो उसमें से 20 पेटी अरूणाचल प्रदेश मार्का शराब बरामद हुई। कडाई से पूछताछ करने पर तस्कर ने बताया कि वह अपने साथियों अमजद पुत्र सीना निवासी राणा माजरा पानीपत के साथ मिलकर शराब की तस्करी करता है। वह पानीपत से शराब लाकर शामली व आसपास के कस्बों में सप्लाई करते हैं जिसमें सोनीपत निवासी अवनीश की गाडी इस्तेमाल होती है। थानाध्यक्ष आदर्श मंडी कर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने फुरकान, अमजद, गाडी मालिक अवनीश व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया है। क्षेत्र में शराब की तस्करी किसी भी कीमत पर नही होने दी जाएगी।
Publisher Information
Contact
pankajwalia42@gmail.com
9837553453
Nirmal Walia Marg, Gali no 1, Naya Bazar, Shamli Uttar Pradesh 247776
About
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn