होली चाइल्ड इंटर कालेज में आगामी 5 व 6 नवम्बर को प्रो स्कूल कबड्डी लीग टूर्नामेंट 2019 का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में शाामली सहित आसपास के जनपदों के खिलाडी भी प्रतिभाग करेंगे।
शामली: प्रो स्कूल कबड्डी लीग सहारनपुर मंडल प्रभारी जबरसिंह व टूर्नामेंट आयोजक आजाद चौधरी ने बताया कि आगामी 5 व 6 नवम्बर को कॉलेज प्रांगण में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शामली, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर के बालक-बालिकाओं की लगभग 20 टीमें भाग लेंगी। प्रो कबड्डी में चयनित खिलाडी लखनऊ प्रो स्कूल कबड्डी लीग में स्टेट के लिए प्रतिभाग करेंगे जिसका टीवी पर भी सीधा प्रसारण होगा। उन्होंने बताया कि तीनों जनपदों की टीमें इस प्रकार हैं-बालक वर्ग में होली चाइल्ड विक्टर, शामली योद्धा, शामली टाइगर, स्काॅटिश पायलट, लिसाढ पैंथर, लपराना लायंस, अर्पण वारियर्स, ऊन त्रिवेणी, थानाभवन फाइटर, मुजफ्फरनगर नवाब, बुढाना किंग्स, विटावदा शहंशाह, सहारनपुर स्टीलर्स, रोहना संघर्ष, सिसौली चैलेंजर्स, सहारनपुर द्रोण व बालिका वर्ग में लपराना सिंघम, अर्पण विक्टोरियो, कांधला क्वीन, बिटावदा फ्लावर, सौरम इलेविन, किंग्स इलेविन सहारनपुर शामिल हैं।