कैराना कोर्ट से घर लौट रहे वकील की गोली मारकर हत्या के विरोध में गुरुवार को जिला बार एसोसियेशन ने कलेक्ट्रेट पर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। वकीलों हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर कडी कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। हत्याकांड के विरोध में अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से भी विरत रहे। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटा जाएगा।
शामली: बुधवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने कैराना से वापस अपने गांव सिक्का लौट रहे वकील गुलजार अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना से जनपदभर के अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया। गुरुवार को जिला बार एसोसियेशन के अध्यक्ष रामपाल सिंह सुगालिया की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कैराना के अधिवक्ता गुलजार अहमद की नृशंस हत्या पर कडा आक्रोश व्यक्त किया गया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने हत्याकांड के विरोध में जमकर कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। वकीलों का कहना था कि पिछले चार-पांच दिनों में उत्तर प्रदेश में कई वकीलों की हत्या की जा चुकी है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। बुधवार की रात भी कैराना से अपने गांव वापस लौट रहे युवा अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम अखिलेश सिंह को सौंपा गया। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री से मांग की कि सरकार को अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए कानून बनाना चाहिए ताकि आगे से ऐसी कोई वारदात न हो सके। उन्होंने अधिवक्ता के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी की सजा दिए जाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई नहीं की गयी तो अधिवक्ता हडताल पर चले जाएंगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर महासचिव अरविन्द कुमार जावला, श्यामवती मलिक, रामकुमार वर्मा, चंद्रवीर मलिक, सतीश चौहान, सतीश कुमार मिठालिया, चंद्रभान सिंह, बिजेन्द्र कुमार, सौराज सिंह, मुकेश गर्ग, रविन्द्र कुमार, मनोज जांगिड, प्रवीण कुमार, जगदेव सिंह, दीपक कौशिक, सत्यपाल कश्यप, अमरदीप आर्य, विवेक कुमार, अशोक कुमार, राजकुमार, जसपाल राणा, जयपाल चौहान, विपिन सैनी, मणिकांत शर्मा, प्रताप राठौर, अशोक कुमार, नीलम पुरी आदि भी मौजूद रहे। हत्याकांड के विरोध में अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत भी रहे।
वकील की हत्या में महिला समेत चार पर मुकदमा
आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव सिक्का निवासी वकील गुलजार पुत्र इस्लामुद्दीन की हत्या की वारदात में गुरुवार को मृतक के भाई इश्तकार पुत्र इस्लामुद्दीन ने आदर्श मंडी थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि घटना के समय वह अपने पिता के साथ दूसरी बाइक पर गुलजार के साथ गांव वापस लौट रहा था, जब वे सहारनपुर रोड स्थित मिक्सचर प्लांट के निकट पहुंचे तभी चमन पुत्र यासीन उर्फ भूरिया निवासी कांधला, उजैफा व हमजा पुत्रगण इकबाल निवासी फूंसवाली मस्जिद कस्बा बडौत जिला बागपत ने गुलजार को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। इश्तकार का कहना था कि उसका अपने ससुरालियों से विवाद चल रहा है, यह मामला कोर्ट में विचाराधीन था जिसमें उसका भाई गुलजार पैरवी कर रहा था। उसकी पत्नी मरियम उर्फ समर ने अपने दो भाईयों उजैफा व हमजा व चमन के साथ मिलकर ही उसके भाई गुलजार की हत्या की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चमन, उजैफा, हमजा व मरियम उर्फ समर निवासी फूंंसवाली मस्जिद कस्बा बडौत जिला बागपत के खिलाफ धारा 302, 120 बी व 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश में ताबडतोड दबिश दे रही है। दूसरी ओर गुलजार की हत्या से परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।