सावधान: ऐसे करें अपने बच्चों की सुरक्षा

अगर आप शामली जैसे जनपद में रहते हैं, तो यहां पर आपकों बच्चों के साथ होने वाली आपराधिक वारदातों का जिक्र आम तौर पर सुनने और देखने को मिलता ही होगा। सब कुछ पुलिस और कानून पर छोड़कर अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति ब्रेफिक्र हो जाना सही नही है। बच्चों पर मंडरा रहे खतरें को भांपने और उन्हें बचाने की जिम्मेदारी मां—बाप की भी होती है। शामली दर्पण टीम आज आपको ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रही है, क्योंकि आजकल किसी पर भी भरोसा करना सही नही है। 


 


इन्हें कर दें साफ मना
बच्चों को देखकर उन्हें हर कोई छूने लगता है या उनके गाल टानने लगता है। हम यें नहीं कह रहे कि हर कोई बच्चे को गलत नियत से ही छूता है, लेकिन कई बार अनजाने लोग बच्चे के गाल टानने लगते हैं जिससे बच्चों को एलर्जी हो जाती है। क्योंकि आपको नहीं मालुम की जो लोग बच्चे को छू रहे हैं वे किस बीमारी से पीड़ित हैं या उनके हाथ साफ है कि नहीं। ऐसे में किसी को चाहे बुरा लगे या अच्छा। आप साफ कह दें कि मेरी बच्चे को एलर्जी है और इसके गाल ना छुएं। आपके इस रूख को देखते हुए गलत प्रवृत्ति के लोग भी बच्चों से किनारा कर जाएंगे। 


बहाना बनाएं की बच्चे को पसंद नहीं
अगर पड़ोस की आंटी या अंकल या कोई और जानने वाला या फिर अपरिचित आपके बच्चे को रोज कुछ ना कुछ खाने के लिए देता है जो कि आपको पसंद नहीं आता तो अपने बच्चे की पसंद का बहाना बनाएं और चीजें देने वाले से कहें कि मेरे बच्चे को ये चीजें पसंद नहीं है। तो आप ये सब चीजें खरीदने में अपने पैसे बर्बाद ना किया करें।


आप अपने बच्चे को खींच लीजिए
सार्वजनिक परिवहन के दौरान या सार्वजनिक जगहों पर कोई आपके बच्चे को खाने की चीज ऑफर करता है तो बच्चे को तुरंत अपने पास खींच लें, और अगर आपको लगे की चीज देने वाले शख्स को बुरा लग रहा है तो उस जगह पर चालाकी से काम लें और बोलें कि अभी डॉक्टर ने इसे ऐसी चीजे खिलाने से मना किया है। 


मॉम-सेंस का यूज़ करें
जब एक महिला मां बनती हैं तो उनके अंदर खुद ब खुद एक मॉम-सेंस आ जाता है जो उन्हें अपने बच्चों से जुड़ी सारी तरह की परेशानियों के बारे में खुद पता करने में मदद करता है। इसी मॉम सेंस के कारण माताओं को यें पता चलता है कि कब उनके बच्चे का पेट भर गया है और कब बच्चे को सोने की जरूरत है। ऐसे में जब भी आपको रेस्टोरेंट या शॉपिंग वाली जगहों पर किसी अपरीचित पर शक हो तो अपने बच्चे को उस से दूर कर लें।


सबसे बड़ी बात: बच्चे को ना कहना सिखाएं
अपरीचित व किसी भी तरह के अनजानी घटनाओं से बच्चों को बचाने के लिए बच्चे को ना कहना सीखाएं। ये बच्चों को दूसरों से बचाने का सबसे आसान तरीका है। बच्चे को कहीं पर भी ले जाते समय ये समझा कर निकलें कि बाहर अगर कोई खाने के लिए दे तो मना करें और कोई अपने पास बुलाएं तो तुरंत मां के करीब आ जाएं। साथ ही बच्चे को ये भी बताएं कि किसी को देखकर अभिवादन करना अलग बात है, लेकिन इसके बाद अगर कोई उन्हें छूने की कोशिश करे तो तुरंत मना कर दें।


Popular posts
सम्पादकीय
व्यापारियों व किसानों के गठबंधन से सरकार के सर में बढ़ेगा दर्द।उत्तर प्रदेश में बढ़ी विद्युत दरों के खिलाफ गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सभी जिलों में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे गए। शामली में भी संगठन द्वारा सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से बढ़ी विद्युत दरों को वापस लेने की मांग की। शामली: पूर्व निर्धारित योजना के तहत गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया गया। शामली के सुभाष चौक पर आयोजित धरने को किसान संगठनों का भी सहयोग मिला। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि विद्युत दरें देश भर के सभी राज्यों में पहले से ही काफी अधिक हैं, इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों और किसानों व आम उपभोक्ताओं की विद्युत की दरें 15 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई हैं, जोकि न्याय संगत नही है। मंदी की मार झेल रहा व्यापारी घाटे में व्यापार चला रहा है। प्रदेश सरकार की यह कार्रवाई व्यापारियों—किसानों का उत्पीड़न करने वाली है।मंदी की मार झेल रहे व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न व्यापारी सेना से पंकज वालिया ने बताया कि व्यापारियों एवं दुकानदारों की कमर्शियल विद्युत दरें घरेलू दरों से लगभग डेढ़ गुने से भी अधिक हैं, यानि घरेलू विद्युत दरें लगभग छह रूपए प्रति यूनिट पड़ती है, जबकि कमर्शियल विद्युत दरों का 11 रूपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान देना होता है। आखिरकार सरकार द्वारा छोटे दुकानदारों और व्यापारियों पर विद्युत दरें डेढ़ गुनी क्यों की गई है? इन विद्युत दरों को बराबर किया जाए, ताकि मंदी की मार झेल रहा व्यापारी वर्ग अपने परिवार का जीवन यापन कर सके। धरना प्रदर्शन पर पहुंचे एसडीएम संदीप कुमार को व्यापारियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बढ़ती विद्युत दरों को वापस लेने की मांग की। व्यापारियों ने बुलंद की आवाज धरने पर जिला महामंत्री कंवरवीर सिंह कांबोज, नगर महामंत्री रवि संगल, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजभूषण संगल, नगर ईकाई अध्यक्ष अजेश कुमार मित्तल, प्रहलाद नामदेव, अशोक कुमार नामदेव, रामदयाल गर्ग, धनराज बंसल, प्रदीप विश्वकर्मा, रामकुमार राय, चौधरी सवित मलिक अध्यक्ष किसान यूनियन, कुलदीप गर्ग कुड़ाना, जयपाल सिंह कुडाना, अजय बंसल झिंझाना, विनोद संगल झिंझाना, रवि मित्तल चौसाना, अजेश मित्तल चौसाना, युवा अध्यक्ष मनोज मित्तल, युवा महामंत्री शिवांक गर्ग, मनोज कुमार, गौरव बंसल, सचिन गोयल एडवोकेट, पवन कंसल, डा. ओमवीर, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
चित्र
अपराध पर नियंत्रण, हिस्ट्रीशीटरों पर रखें कडी नजर: एसपी
चित्र
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता को बनाया हथियार
चित्र
अयोध्या फैसला: अधिकारियों के जिला मुख्यालय छोड़ने पर लगी पाबंदी
चित्र