आखिर वो कौन जल्लाद था जिसने घर के आंगन चिड़िया की तरह चहकने वाली बेटी को मौत के घाट उतार दिया? ... छोटी उम्र में घर की जिम्मेदारियों को संभालने वाली बेटी की आखिर क्यों गला घोंटकर हत्या कर दी गई ?... वो कौन था, जिसने गांव की दुलारी बेटी का शव जंगलों में फेंक दिया था...यें सवाल पिछले छह दिनों कैलशिकारपुर गांव के घर-घर में गूंज रहे हैं...पुलिस बच्ची की हत्या की वारदात में अहम सुराग मिलने का दावा जरूर कर रही है, लेकिन खाकी के हाथ अभी तक खाली ही नजर आ रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
गत सोमवार को गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव कैलशिकारपुर में खेत पर पिता का खाना देने गई एक किशोरी अचानक गायब हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद उसकी डेडबॉडी शाम करीब सात बजे गांव के जंगलों में ईंख के खेत से बरामद हुई थी। बेटी की उसी की चुनरी से गला घोंटकर हत्या की गई थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे का चेहरा बेनकाब करने के लिए हंगामा भी किया था, लेकिन आज तक भी पुलिस वारदात का खुलासा नही कर पाई है।
पुलिस कर रही बड़ा दावा
लड़की की हत्या की वारदात में शामली दर्पण द्वारा जब थानाध्यक्ष आर के गौतम से वार्तालाप की गई. उन्होंने दावा करते हुए बताया कि पुलिस को बेटी की हत्या की वारदात में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, लेकिन अभी सुरागों का पीछा करते हुए कातिल तक पहुंचना बाकि है. उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही पुलिस पूरे केस को वर्कआउट कर लेगी.