पहली को बिना बताए दूसरी से कर ली शादी, मुकदमा


एक व्यक्ति ने पहली पत्नी को मारपीट कर घर से निकालते हुए मायके भेज दिया. इसके बाद उसने दूसरी महिला से शादी कर ली. पुलिस ने पहली पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


शामली: मामला कैराना कोतवाली क्षेत्र का है। यहां गांव अलीपुर निवासी एक लड़की का निकाह मंडावर गांव के इरफान के साथ हुआ था। इरफान की पत्नी ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि निकाह के बाद से ही पति और ससुरालिए अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। इसके चलते उसे मारपीट कर मायके भेज दिया गया। आरोप है कि इसके बाद इरफान ने उसको बिना बताए एक अन्य से शादी कर ली। कैराना कोतवाली पुलिस ने पहली पत्नी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।