कैराना पुलिस ने घर के अंदर छापेमारी करते हुए गौकशी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए मौके से गोमांस, अवशेष और उपकरण भी बरामद किए हैं। कैराना कोतवाल यशपाल धामा ने गौकशी करने वालों को अल्टीमेटम भी दिया है।
क्या है पूरा मामला?
कैराना: कैराना कोतवाली पुलिस ने गांव इस्सोपुर खुरगान स्थित एक मकान पर छापा मारकर गौकशी का भंडाफोड किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मकान के अंदर कुछ लोग गौकशी कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर मकान मालिक हदीश पत्नी यामीन व जाहिद उर्फ जाजा पुत्र मनसब को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि दो अन्य फरार हो गए। पुलिस ने मकान से करीब 80 किलो गौमांस, अवशेष व गाय काटने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने गौमांस को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है जबकि अवशेषों को दबा दिया गया है। कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा ने बताया कि पुलिस ने सूचना के बाद मकान पर छापेमारी कर एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी मोमीन व खुर्शीद फरार हो गए हैं जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। कैराना कोतवाल ने शामली दर्पण को बताया कि आलाधिकारियों के दिशा—निर्देशानुसार अवैध कटान करने वालों पर पुलिस की सख्ती बनी हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की पड़ताल के लिए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है, ताकि अवैध कटान करने वालों से सख्ती से निपटा जा सके।