देश के पूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती गुरुवार को जिलेभर में धूमधाम के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित में डीएम अखिलेश सिंह ने अधिकारियो-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। डीएम ने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते समय ऐसे विचारों का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिससे आपसी भाई-चारा आहत न हो, इसलिए हम सब एकता व मेलजोल की भावना से रहे और सामाजिक और संगठन के रूप में अच्छा कार्य करें।
रन आफ यूनिटी में दौड़े डीएम—एसपी
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शहर के आरके इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कॉलेज से रन फाॅर यूनिटी दौड का आयोजन किया गया। दौड़ को डीएम अखिलेश सिंह व एसपी अजय कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विभिन्न स्कूल, कालेजों के छात्र-छात्राएं व एनसीसी कैडेट भी शामिल रहे। दौड में डीएम, एसपी, जिला विद्यालय निरीक्षक, एएसपी सहित कालेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं व महिला पुलिसकर्मियों ने भी भाग लिया।
सीओ सिटी ने भी दिलाई शपथ
शहर कोतवाली में भी सीओ सिटी जितेन्द्र सिंह ने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के प्रति ईमानदारी व देश की एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी सुभाष राठौर भी मौजूद रहे।
विभिन्न स्थानों पर हुए विशेष आयोजन
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भी लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें जीवन पर प्रकाश डाला। वैदिक इंटर काॅलेज कुरमाली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सरदार पटेल को उनके जन्मदिन के मौके पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में भी देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता के रूप में मनायी गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि से किया गया। बीएसएम पब्लिक स्कूल में भी सरदार पटेल की 144वीं जयंती एकता दिवस के रूप में मनायी गयी। प्रधानाचार्य राजकुमार धीमान व शिक्षक, शिक्षिकाओं ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विषय में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। स्कूल चेयरमैन सूर्यवीर सिंह व मैनेजर छाया सिंह ने भी सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गांव कसेरवा कलां स्थित सर्वोदय सीनियर सेंकेडरी स्कूल में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर तीन किलोमीटर की दौड प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। आरके डिग्री काॅलेज में भी सरदार पटेल की जयंती मनाई गई।