बीएसएम पब्लिक स्कूल में सत्र 2018-19 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
शामली: शहर के बीएसएम पब्लिक स्कूल में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सत्र 2018-19 में छात्र-छात्राओ की विशेष उपलब्धियांे के आधार पर इस वर्ष की 'अनमोल छात्रवृत्ति' कक्षा एलकेजी की छात्रा फातिमा को दी गई। भंवर सिंह मैमोरियल छात्रवृत्ति कक्षा 7 के अमरजीत को व श्रीमति 'रामप्यारी छात्रवृत्ति' कक्षा 8 की गिन्नी देशववाल को दी गई। इसके साथ ही 'प्रेरणा शर्मा छात्रवृत्ति' कक्षा 3 की टाॅपर मासूमा जैदी को दी गई। इन छात्रवृत्तियों से निर्धारित धनराशि विजेता छात्र-छात्राओ को प्राप्त होगी। कक्षाओ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया गया। इसके अन्तर्गत ही कैटेगरी वाइज टाॅपर्स को भी स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा प्ले से कक्षा 2 तक 99.70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कक्षा 2 की रिया को, कक्षा 3 से कक्षा 5 तक 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कक्षा 5 के अभिनव को, कक्षा 6 से कक्षा 9 तंक 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने एवं कक्षा 9 की रूपनंन्दिनी को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 11 पीसीबी से 95.75 प्रतिशत अंक करने पर अमन जिंदल पीसीबी से 64.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर आकांक्षा पंवार कामर्स से 80 प्रतिशत अंक पाने पर कु0 निशु व मानविकी से 67.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सिद्वार्थ राठी को सम्मानित को किया गया। सत्र में 100 प्रतिशत उपस्थिति के लिए कक्षा 1 के अगन्य चौहान, कक्षा 3 से वीर, कक्षा 5 से लक्की व अभिनव मलिक, कक्षा 6 से मानवी व विदूषी कक्षा 7 से अमरजीत व यश चैहान व कक्षा 8 से छवि, रिवांशीी व जियानूर खान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्कूल चेयरमैन श्री सूर्यवीर सिंह, मैनेजर श्रीमति छाया सिंह व प्रधानाचार्य राजकुमार धीमान ने सभी छात्र-छात्राओ को स्मृति चिन्ह भेंट किए।