मंडलायुक्त सहारनपुर संजय कुमार ने बुधवार को शामली कोतवाली का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने महिला अपराधों व पोक्सो एक्ट में निरुद्ध अपराधियों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने भूमि विवाद, टॉप-टेन अपराधियों व संपूर्ण समाधान के रजिस्टरों की भी जांच करते हुए हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने थाने में खडे लावारिस वाहनों की नीलामी के संबंधित जानकारी भी ली। मंडलायुक्त ने कोतवाली के मालखाने, हवालात, कंट्रोल रुम का भी निरीक्षण किया। मंडलायुक्त के निरीक्षण से पुलिसकमियों में हडकंप मचा रहा।
शामली: सहारनपुर मंडलायुक्त संजय कुमार ने बुधवार को कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम अखिलेश सिंह व एसपी अजय कुमार ने मंडलायुक्त का स्वागत किया। इसके बाद मंडलायुक्त ने कोतवाली के मालखाने, हवालात, कंट्रोल रुम व मैस का भी निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने कोतवाली के निर्माण से संबंधित भी जानकारी ली। उन्होंने जिले के टॉप टेन अपराधियों, महिला अपराधों व पोक्सो एक्ट के निरुद्ध अपराधियों से संबंधित रजिस्टरों की जांच करते हुए एसपी से ऐसे आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने जिले के टॉपटेन अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के एसपी अजय कुमार को निर्देश दिए।
उन्होंने हिस्ट्रीशीटरों के संबंध में भी जानकारी लेकर उनके खिलाफ भी जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। शहर में लगने वाले जाम के संबंध में मंडलायुक्त ने कहा कि व्यापारियों ने उन्हें जाम की समस्या से अवगत कराया था। इस काम में पुलिस प्रशासन अपना सहयोग करेगा। शहर में जाम की स्थिति को लेकर नगर पालिका अधिकारियों व व्यापारियों के साथ बैठक कर दीपावली के बाद शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। उन्हांने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि कोतवाली में अपनी समस्या लेकर आने वाले फरियादियों के साथ मधुरता से पेश आकर उनकी समस्याओं का समाधान करें ताकि लोगों का पुलिस पर विश्वास बना रहे। आपराधिक मामलों की सही प्रकार से जांच पडताल के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाए वही निर्दोषों को बिना वजह परेशान न किया जाए। अपराधों को नियंत्रित करने में लोगों का सहयोग लें। मंडलायुक्त ने कहा कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है इसलिए त्यौहार पर विशेष सतर्कता बरती जाए तथा छोटी से छोटी घटनाओं पर तुरंत मौके पर पहुंचकर उसका समाधान कराया जाए। बाजारों में भीड को देखते हुए पुलिस व्यवस्था सुदृढ की जाए तथा त्यौहार पर आपसी सौहार्द बिगाडने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीडन से संबंधित मामलों व पोक्सो एक्ट में निरुद्ध अपराधियों के खिलाफ भी तत्परता से कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार, कोतवाली प्रभारी सुभाष राठौर, यातायात निरीक्षक भंवर सिंह सहित कोतवाली के पुलिसकर्मी मौजूद रहे। मंडलायुक्त के निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में हडकंप मचा रहा।