अब टॉप-10 अपरा​धी और हिस्ट्रीशीटरों की आएगी शामत

 मंडलायुक्त सहारनपुर संजय कुमार ने बुधवार को शामली कोतवाली का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने महिला अपराधों व पोक्सो एक्ट में निरुद्ध अपराधियों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने भूमि विवाद, टॉप-टेन अपराधियों व संपूर्ण समाधान के रजिस्टरों की भी जांच करते हुए हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने थाने में खडे लावारिस वाहनों की नीलामी के संबंधित जानकारी भी ली। मंडलायुक्त ने कोतवाली के मालखाने, हवालात, कंट्रोल रुम का भी निरीक्षण किया। मंडलायुक्त के निरीक्षण से पुलिसकमियों में हडकंप मचा रहा।



शामली: सहारनपुर मंडलायुक्त संजय कुमार ने बुधवार को कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम अखिलेश सिंह व एसपी अजय कुमार ने मंडलायुक्त का स्वागत किया। इसके बाद मंडलायुक्त ने कोतवाली के मालखाने, हवालात, कंट्रोल रुम व मैस का भी निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने कोतवाली के निर्माण से संबंधित भी जानकारी ली। उन्होंने जिले के टॉप टेन अपराधियों, महिला अपराधों व पोक्सो एक्ट के निरुद्ध अपराधियों से संबंधित रजिस्टरों की जांच करते हुए एसपी से ऐसे आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने जिले के टॉपटेन अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के एसपी अजय कुमार को निर्देश दिए।



उन्होंने हिस्ट्रीशीटरों के संबंध में भी जानकारी लेकर उनके खिलाफ भी जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। शहर में लगने वाले जाम के संबंध में मंडलायुक्त ने कहा कि व्यापारियों ने उन्हें जाम की समस्या से अवगत कराया था। इस काम में पुलिस प्रशासन अपना सहयोग करेगा। शहर में जाम की स्थिति को लेकर नगर पालिका अधिकारियों व व्यापारियों के साथ बैठक कर दीपावली के बाद शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। उन्हांने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि कोतवाली में अपनी समस्या लेकर आने वाले फरियादियों के साथ मधुरता से पेश आकर उनकी समस्याओं का समाधान करें ताकि लोगों का पुलिस पर विश्वास बना रहे। आपराधिक मामलों की सही प्रकार से जांच पडताल के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाए वही निर्दोषों को बिना वजह परेशान न किया जाए। अपराधों को नियंत्रित करने में लोगों का सहयोग लें। मंडलायुक्त ने कहा कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है इसलिए त्यौहार पर विशेष सतर्कता बरती जाए तथा छोटी से छोटी घटनाओं पर तुरंत मौके पर पहुंचकर उसका समाधान कराया जाए। बाजारों में भीड को देखते हुए पुलिस व्यवस्था सुदृढ की जाए तथा त्यौहार पर आपसी सौहार्द बिगाडने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीडन से संबंधित मामलों व पोक्सो एक्ट में निरुद्ध अपराधियों के खिलाफ भी तत्परता से कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिटी जितेन्द्र कुमार, कोतवाली प्रभारी सुभाष राठौर, यातायात निरीक्षक भंवर सिंह सहित कोतवाली के पुलिसकर्मी मौजूद रहे। मंडलायुक्त के निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में हडकंप मचा रहा।


Popular posts
सम्पादकीय
व्यापारियों व किसानों के गठबंधन से सरकार के सर में बढ़ेगा दर्द।उत्तर प्रदेश में बढ़ी विद्युत दरों के खिलाफ गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सभी जिलों में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे गए। शामली में भी संगठन द्वारा सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से बढ़ी विद्युत दरों को वापस लेने की मांग की। शामली: पूर्व निर्धारित योजना के तहत गुरूवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया गया। शामली के सुभाष चौक पर आयोजित धरने को किसान संगठनों का भी सहयोग मिला। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि विद्युत दरें देश भर के सभी राज्यों में पहले से ही काफी अधिक हैं, इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार द्वारा व्यापारियों और किसानों व आम उपभोक्ताओं की विद्युत की दरें 15 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई हैं, जोकि न्याय संगत नही है। मंदी की मार झेल रहा व्यापारी घाटे में व्यापार चला रहा है। प्रदेश सरकार की यह कार्रवाई व्यापारियों—किसानों का उत्पीड़न करने वाली है।मंदी की मार झेल रहे व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न व्यापारी सेना से पंकज वालिया ने बताया कि व्यापारियों एवं दुकानदारों की कमर्शियल विद्युत दरें घरेलू दरों से लगभग डेढ़ गुने से भी अधिक हैं, यानि घरेलू विद्युत दरें लगभग छह रूपए प्रति यूनिट पड़ती है, जबकि कमर्शियल विद्युत दरों का 11 रूपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान देना होता है। आखिरकार सरकार द्वारा छोटे दुकानदारों और व्यापारियों पर विद्युत दरें डेढ़ गुनी क्यों की गई है? इन विद्युत दरों को बराबर किया जाए, ताकि मंदी की मार झेल रहा व्यापारी वर्ग अपने परिवार का जीवन यापन कर सके। धरना प्रदर्शन पर पहुंचे एसडीएम संदीप कुमार को व्यापारियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बढ़ती विद्युत दरों को वापस लेने की मांग की। व्यापारियों ने बुलंद की आवाज धरने पर जिला महामंत्री कंवरवीर सिंह कांबोज, नगर महामंत्री रवि संगल, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजभूषण संगल, नगर ईकाई अध्यक्ष अजेश कुमार मित्तल, प्रहलाद नामदेव, अशोक कुमार नामदेव, रामदयाल गर्ग, धनराज बंसल, प्रदीप विश्वकर्मा, रामकुमार राय, चौधरी सवित मलिक अध्यक्ष किसान यूनियन, कुलदीप गर्ग कुड़ाना, जयपाल सिंह कुडाना, अजय बंसल झिंझाना, विनोद संगल झिंझाना, रवि मित्तल चौसाना, अजेश मित्तल चौसाना, युवा अध्यक्ष मनोज मित्तल, युवा महामंत्री शिवांक गर्ग, मनोज कुमार, गौरव बंसल, सचिन गोयल एडवोकेट, पवन कंसल, डा. ओमवीर, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
चित्र
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता को बनाया हथियार
चित्र
अपराध पर नियंत्रण, हिस्ट्रीशीटरों पर रखें कडी नजर: एसपी
चित्र
कांधला में पोस्टरबाजी, थानाभवन में सीनाजोरी...
चित्र